फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान 91 किलोग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना पर बलरामपुर 12वीं राष्ट्रीय सड़क पर ट्रक (एएस 01डीडी 8551) को रोक कर जांच की. जांच के दौरान 91 किलोग्राम गांजा बरामद किया. साथ ही ट्रक से हटीनगर निवासी नारायण मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर बहरामपुर थाने के आइसी उदय शंकर घोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि हटीनगर गांव के नारायण मंडल जो एक चालक है, बाहर से गांजा ला कर खरीद-बिक्री का कार्य करता है. गिरफ्तार नारायण मंडल को बहरामपुर की एक अदालत में पेशी के बाद पूछताछ के लिए 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है