धमदाहा. शनिवार को धमदाहा थाना क्षेत्र के खनूआ गांव वार्ड नंबर 10 में हुई छापेमारी में पुलिस ने एक ट्रैक्टर से 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद की. इसकी मात्रा 116 लीटर बताई जा रही है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक ट्रैक्टर ट्रेलर पर लदे विदेशी शराब जब्त की गई. मौके से राम कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया, जबकि इस धंधे का मास्टरमाइंड पप्पू यादव और वरुण यादव फरार हो गया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

