Breaking News 5 June 2023: ओडिशा रेल हादसे को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. अवधेश राय हत्याकांड में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. शिक्षा मंत्रालय के एनआईआरएफ 2023 के मुताबिक, इंजीनियरिंग संस्थानों में लगातार आठवें वर्ष आईआईटी मद्रास की बादशाहत बरकरार है. दक्षिण-पश्चिमी चीन में भूस्खलन से 19 लोगों की मौत हो गयी. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
दिल्ली के नरेला के निजी स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी है. इस मामले में पुलिस द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक पर्यटन एवं एमडी अमित कश्यप ने बताया, मई महीने में राज्य में 72 लाख पर्यटक आए हैं और जून महीने में काफी संख्या में पर्यटकों के प्रदेश में पहुंचने की उम्मीद है. शिमला, लाहौल-स्पीति, अटल टनल और मनाली लोग ज़्यादा जा रहे हैं. कोरोना से पहले जिस संख्या में विदेशी पर्यटक यहां पहुंच रहे थे अभी उस आंकड़े के अनुसार विदेशी पर्यटक नहीं आ रहे हैं.
असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा से सटे असम के धेमाजी जिले में बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि गोलीबारी में दो लोग घायल भी हुए हैं. यह घटना पनबारी इलाके में हुई. मृतकों की पहचान बोगा चुटिया और मोनिटू गोगोई के रूप में हुई है. एसपी रंजन भुइयां ने कहा, हमारी जांच चल रही है.
दिल्ली में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. DCP साउथ चंदन चौधरी ने बताया, दोपहर करीब 12 बजे हमें कॉल के माध्यम से एक व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे को किसी ने चाकू मारा है उसे अस्पताल लेकर जाया गया है. 23 वर्षीय सचिन नामक व्यक्ति को चाकू लगी है. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है. हमने हत्या का FIR दर्ज़ कर लिया है, जांच जारी है. सचिन जनवरी में ही जेल से बाहर आया था.
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया, रेल हादसे में घायल 950 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, अभी तक 170 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है. मृतकों को भेजने में हम परिवारों की मदद कर रहे हैं. अभी कुल मृतकों का आंकड़ा 275 ही है हम पूरी प्रक्रिया के बाद मृतकों का अंतिम आंकड़ा बताएंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, बालासोर दुर्घटना में कुछ लोगों ने अपने हाथ, पैर खो दिए. ऐसे लोगों के लिए हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि हम इनके परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देंगे.
दिल्ली हाई कोर्ट से आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है. कोर्ट से अंतरिम जमानत उन्हें नहीं मिली है. हालांकि कोर्ट ने उन्हें एक दिन की राहत दी है ताकि वे अपनी बीमार पत्नी से मिल सकें. इस दौरान उन्हें मीडिया से दूर रहने की हिदायत दी गयी है.
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन से साक्षी मलिक पीछे हट गईं हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो उत्तर रेलवे में अपने काम पर वापस लौट गईं हैं. आपको बता दें कि रविवार को पहलवानों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
अमेरिकी विदेश मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ सार्थक चर्चा की. भारत-अमेरिका की वैश्विक सामरिक साझेदारी तेजी से बढ़ रही है. भारत-अमेरिका साझेदारी मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत की आधारशिला है.
उच्चतम न्यायालय ने एंटीलिया बम धमकी मामले में तथा कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को सोमवार को तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत दी. न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस एवं न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अवकाश पीठ ने यह विचार करते हुए कि शर्मा को यह राहत दी है कि उनकी पत्नी की सर्जरी होनी है. शीर्ष अदालत ने कहा कि शर्मा को निचली अदालत की शर्तों के अनुसार अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कहा कि पिछले आठ वर्षों में दिल्ली में विकास की गति धीमी नहीं हुई है लेकिन प्रदूषण का स्तर गिर गया है. दिल्ली में 2016 से 2022 के बीच पीएम2.5 और पीएम10 दोनों प्रदूषण का स्तर 30 प्रतिशत तक कम हो गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2016 में प्रदूषण का स्तर 26 दिन तक ‘बहुत खराब’ रहा लेकिन 2022 में ऐसे दिन केवल छह थे.
उत्तर प्रदेश से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. अवधेश राय हत्याकांड में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. आपको बता दें कि 3 अगस्त 1991 को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ओडिशा रेल हादसे को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और कहा है कि रेल मंत्री के सुरक्षा संबंधी सभी खोखले दावे बेनकाब हो गये हैं. रेलवे की कमजोर पड़ती सुरक्षा यात्रियों के बीच चिंता का विषय है. सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाए.
अभिनेता कोल्लम सुधी का यहां सड़क हादसे में सोमवार तड़के निधन हो गया। हादसे में तीन अन्य कलाकार घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कार में सुधी (39), उल्लास अरूर, बीनू आदिमाली और महेश सवार थे, सुबह करीब साढ़े चार बजे कैपामंगलम में कार एक ट्रक से टकरा गयी.
संजय गौड़ (डीआईजी बीएसएफ, अमृतसर) ने कहा कि हमें पिछले 2-3 दिनों से इनपुट मिल रहे थे कि पाकिस्तान से तस्कर ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश करेंगे. उस पर कार्रवाई करते हुए, हमारे जवानों ने कल एक ड्रोन और लगभग 3.1 किलोग्राम हेरोइन वाले तीन पैकेट जब्त किये.
न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबंधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की सरकार और भाजपा पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि घर (भारत) में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई चल रही है. एक जिसका हम प्रतिनिधित्व करते हैं और दूसरी जिसका भाजपा और RSS प्रतिनिधित्व करते नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि आसान शब्दों में इस लड़ाई को समझाया जाए तो एक तरफ हमारी विचारधारा महात्मा गांधी की है और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे की है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए