Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
पलामू: एसपी चंदन सिन्हा और डीटीओ अनवर हुसैन वाहन चेकिंग के लिए खुद सड़क पर उतरे और वाहनों की जांच की.
गुमला शहर में प्राप्त जनशिकायत की जांच के क्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने थाना रोड स्थित बाबर गली में एक अनधिकृत रूप से संचालित लॉज का निरीक्षण किया. बिना अनुज्ञप्ति चल रहे इस लॉज को मानकों के अनुरूप नहीं पाकर उन्होंने मौके पर 5000 रुपये का अर्थदंड लगाया. उसे बंद भी करा दिया.
रांची : झारखंड के पूर्व सीएम व झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन चेन्नई रवाना हो गए हैं. उनके साथ झारखंड के सीएम व उनके पुत्र हेमंत सोरेन भी हैं. चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई गए हैं. बताया जा रहा है कि रेगुलर चेकअप के लिए शिबू सोरेन को चेन्नई ले जाया गया है.
दुमका के सिदो कान्हू पोखरा चौक के समीप बस से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक के पास मिले आधार कार्ड में नाम रोहित कुमार सिंह, जयरामपुर मोर, थाना तीसरा, फतेहपुर, धनबाद का पता लिखा हुआ है. पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है. शव को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है.
रांची : झारखंड के राज्यपाल सह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन से आज मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने राजभवन में मुलाकात की. इनके अलावा डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने भी राजभवन में इनसे भेंट की.
चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित मेरलगढ़ा गांव में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गयी है. गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाहातु गांव में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति की दर्ज करा दी है.
ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम के रांची अशोक नगर रोड नंबर 4 स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक जिस आवास पर छापेमारी चल रही है, वह उन्होंने रेंट पर लिया हुआ है. अबतक हुई छापेमारी में जब्त सामानों की लिस्ट बनाने के लिए ईडी ने प्रिंटिंग मशीन मंगवाई है.
राजधानी रांची के मांडर से 11 फरवरी को एक ज्वेलरी दुकान की दुकान से 65 लाख रुपये के गहने की चोरी हो गयी थी. अब इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरगोड़ा व कांके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से लूट की ज्वेलरी भी बरामद कर ली गयी है. लूट का माल भी बरामद किया गया है. आज सीनियर एसपी पीसी कर सकते हैं.
बरवाअड्डा. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडेय बरवा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों ने सोमवार की देर रात जहर खा लिया. सभी एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती है. इस संबंध में पीड़ित दुखिया देवी ने बताया कि बड़ी बेटी गीता देवी की शादी नौहाट-टुंडी में किया था. शादी के बाद ससुराल वाले बेटी को बहुत परेशान व प्रताड़ित कर रहे थे. इससे तंग आकर पति टीपन महतो, बेटी गीता देवी, छोटी बेटी संगीत कुमारी ने एक साथ जहर खा लिया.
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक आज सुबह 11:30 बजे जुमपी भवन स्थित कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के सभाकक्ष में बैठक बुलाई है. जिसमें स्मार्ट सिटी अंतर्गत रांची स्मार्ट सिटी के क्रियान्वित योजनाओं के प्रगति के संदर्भ में चर्चा की जायेगा.
राजधानी रांची के बोडेया और इटकी में हाथियों का आतंक देखने को मिला है. दरअसल, बोडेया में हाथी ने एक व्यक्ति सुखवीर किंडो 55 वर्ष को कुचल कर मार डाला है. वहीं, बोडेया के अलावा गढगांव में भी पुनई उरांव 52 वर्ष को मार डाला है. जबकि एक महिला सहित दो घायल हैं.
साहिबगंज में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता नाथन रजक (ऊर्जा विभाग) से 21 फरवरी को ईडी की टीम पूछताछ करेगी. इडी ने समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. उन पर पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रिम्स में इलाजरत होने के दौरान उससे मिलने का आरोप है. हालांकि समन मिलने के बाद नाथन रजक ने पंकज मिश्रा से मिलने की बात से इनकार किया था. उनका तर्क है कि वह अगस्त 2022 से साहिबगंज में पदस्थापित हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए