Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
सिमडेगा : कोचेडेगा कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने एसपी सौरभ कमार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की भी बातें कही गयी. मालूम हो कि नौ मार्च की रात्रि कोचेडेगा में अंचल अधिकारी प्रताप मिंज एवं कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार भगत के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की घटना हुई थी. उक्त घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 5 / 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया था. लेकिन, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. जिसको लेकर प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारियों में नाराजगी साफ दिख रही है. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मांग कहा है कि अविलंब मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई किया जाए. कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई आंदोलन करने को विवश होगी.
पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका थाना क्षेत्र के पिछली गांव में पारिवारिक विवाद में एक युवक ने की आत्महत्या कर लिया. मृतक का नाम संदीप मंडल (26 वर्ष) है. घटना को लेकर मृतक संदीप मंडल के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया जिसमें पत्नी एवं दो सालों को जिम्मेदार ठहराया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह 10.30 बजे मृतक की मां जब ईंट भट्टे से काम कर घर लौटी, तो घर का दरवाजा खुला हुआ था. उस समय बेटा संदीप मंडल को साड़ी का फंदा बांधकर पंखा से झूलकर आत्महत्या कर लिया था. घटना की सूचना मां ने आसपास के लोगों को दिया. इसके बाद पोटका थानेदार रवींद्र मुंडा और इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम घटना स्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचते ही मृतक के परिवार वालों ने संदीप के पास से मिले सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा. पत्र में मृतक ने लिखा है कि उन्हें पत्नी रीना मंडल एवं दो साले करण एवं अर्जुन द्वारा धमकी दिया जा रहा था. इसलिए डर से आत्महत्या कर रहा है. सुसाइड नोट में उसने बेटी को अपने परिवार को सौंप देने की मांग की.
कुड़ू : लोहरदगा थाना क्षेत्र के टाटी- कैरो मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, बाइक के पीछे बैठे दूसरा युवक घायल हो गया. घायल का कुड़ू सीएचसी में इलाज कराया गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चेटर गांव निवासी संदीप उरांव तथा विकास उरांव एक बाइक में सवार होकर अपने दोस्त से मिलने कोलसिमरी गांव जा रहे थे. इसी बीच कुड़ू थाना क्षेत्र के टाटी- कैरो मुख्य पथ पर टाटी स्थाई पौधशाला के समीप बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया. नतीजा बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर दो पलटी हो गया. बाइक चला रहे युवक संदीप उरांव की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक विकास उरांव घायल हो गया. बताया जाता है कि दोनों युवक आपस में ममेरे तथा फुफेरा भाई है.
बजट सत्र के दसवें दिन भी झारखंड विधानसभा में विपक्ष में विरोध प्रदर्शन हुआ. इसे देखते हुए स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने अपने कक्ष में कार्यमंत्रणा की आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम समेत अन्य विधायक शामिल थे. इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 24 की जगह 23 मार्च को ही बजट सत्र समाप्त होगा. साथ ही अन्य मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा की गयी है.
रांची. मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा की ओर से 16 से 18 मार्च तक तीन दिवसीय बसंत मेला का आयोजन किया जा रहा है. अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित बसंत मेला में 50 स्टॉल रहेंगे. इनमें डिजाइनर सूट, साड़ी, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, ज्वेलरी, मंगोड़ी, पापड़, आचार जैसे कई स्टॉल रहेंगे. मेले का प्रवेश शुल्क पांच रुपये है. सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक मेला का आनंद उठा सकते ह
रांची. आदित्य वाहिनी झारखंड के तत्वावधान में आज हरमू मैदान में विराट धर्मसभा का आयोजन शाम चार बजे से किया गया है. यह जानकारी समिति के संरक्षक डॉएचपी नारायण, पूर्व डीआइजी राजीव रंजन सिंह, सदस्य जयंत कुमार झा, नीरज सिंह, नवीन झा आदि ने प्रेस वार्ता में दी. उक्त लोगों ने कहा कि इस धर्मसभा को पुरी पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद संबोधित करेंगे. वे गुरुवार को सुबह 8.30 बजे रांची स्टेशन पहुंचेंगे. उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया जायेगा. प्रदेश संयोजक शिशिर ठाकुर ने कहा कि उनका तीसरी बार रांची में आगमन हो रहा है. वे 17 व 19 मार्च को दीक्षा भी देंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए