Bigg Boss 16 Finale Live Updates: बिग बॉस 16 का फिनाले आखिरकार आ गया. एमसी स्टैन इस सीजन विनर बन गए है. एमसी ने शिव ठाकरे को पीछे छोड़ दिया. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालिन भनोट ने अपनी जगह बनाई है. फिनाले से पहले बिग बॉस ने शो में प्रतियोगियों की यात्रा दिखाई. लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहे...
माई ग्लैम ने बिग बॉस 16 के दौरान एक ब्यूटी कॉम्पिटिशन रखा था, जिसकी विनर प्रियंका चाहर चौधरी बनी. जिसके बाद उन्हें 25 लाख रुपये मिले. साथ ही माई ग्लैम के एक ऐड में वो श्रद्धा कपूर के साथ काम करती दिखेंगी. इसके अलावा कुछ दिन पहले खबर आई थी कि उन्हें शाहरुख खान की मूवी 'डंकी' में काम करने का मौका मिला है. हालांकि इसपर आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है.
एमसी स्टैन बिग बॉस 16 में जीतते ही लाइमलाइट में आ गए है. हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहते दिख रहे है, पेनलेस हो गया था, मेरे आंसू निकलने बंद हो गए थे. हां लेकिन अकेले बाथरूम में जाकर रोता था. साथ ही रैपर कहते है, मैंने इस शो में न बोलना सीखा. पहले मैं किसी को ना नहीं बोल पाता था.
बिग बॉस में सनी देओल और अमीषा पटेल के सामने अब्दु रोजिक तारा सिंह बनकर आते है. अब्दू, सलमान खान और सनी के साथ गदर के गाने उड़ जा काले कौवा तेरे पर डांस करते दिखे. अब्दु कहते है, मैं छोटा तारा सकीना के लिए कुछ लेकर आया हूं. जिसके बाद वो उन्हें छोटा ताजमहल देते है. इसपर एक्ट्रेस कहती है, ये तो तारा और सकीना की प्यारी की निशानी है अब आपके लिए छोटी सकीना देखनी पड़ेगी. इसपर भाईजान कहते है, नहीं इसे बड़ी सकीना बहुत पसंद है.
सनी देओल ने घरवालों को पंप उखाड़ने का टास्क दिया और इस दौरान जिसके पंप पर सेफ नहीं लिखा होगा वो बाहर हो जायेगा. अब फिनाले से कुछ देर पहले वो बाहर हो गई.
बिग बॉस ने घरवालों को प्राइस मनी बढ़ाने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि पांचों कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से किसी एक का नाम लेना होगा , जिसे इस आखिरी समय मे बिग बॉस का घर छोड़कर जाना होगा. अगर उनका नाम ऑडियंस द्वारा किये गये नाम से मिलता है तो प्राइस मनी बढ़कर 31 लाख 80 हजार हो जायेंगे. अभी प्राइस मनी 21 लाख 80 हजार रुपये है.
बिग बॉस 16 का आज ग्रैंड फिनाले है और ऐसे में कंटेस्टेंट के लिए फैंल 12 बजे से पहले तक लगातार वोट कर रहे थे. हालांकि अब वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी है. 7 बजे से ग्रैंड फिनाले है. ऐसे में टॉप 5 कंटेस्टेंट में प्रियंका चौधरी, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और एमसी स्टेन में शामिल है. इन्ही में से कोई एक आज बिग बॉस 16 का खिताब जीतेगा और 12 लाख 80 हजार अपने नाम कर लेगा.
बिग बॉस 16 अक्टूबर में धमाकेदार तरीके से शुरू हुआ था और तब से यह हर वीकेंड दर्शकों को मनोरंजक एपिसोड्स के साथ ट्रीट कर रहा है. अब यह शो दर्शकों को अलविदा कहने के लिए पूरी तरह तैयार है, आज शो का ग्रैंड फिनाले है. प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, अर्चना गौतम शिव ठाकरे और एमसी स्टेन टॉप 5 पाइनलिस्ट हैं और इन्ही में से कोई एक आज शो का विनर भी होगा. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. हालांकि अब वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी है, लेकिन ट्विटर पर फैंस लगातार कई सारे पोल्स निकाल रहे हैं. जिसके मुताबिक प्रियंका चाहर चौधरी जीतती हुई दिखाई दे रही है. द खबरी ने इसको लेकर ट्विटर पर एक सर्वेक्षण किया था कि दर्शक बिग बॉस 16 के विजेता के रूप में किसे देखना चाहते हैं. सबसे अधिक वोट पाने वाली प्रतियोगी प्रियंका चाहर चौधरी हैं. प्रियंका को 56 प्रतिशत वोट मिले, जबकि नेटिजन्स को लगता है कि बिग बॉस 16 के सेकेंड रनर-अप शिव ठाकरे होंगे, जिन्हें 23 प्रतिशत वोट मिले. वहीं एमसी स्टेन को 16 प्रतिशत वोट मिले है.
बिग बॉस 16 में अगर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतता देखना चाहते है तो इसके लिए आपको उन्हें वोटिंग करना पड़ेगा. वोटिंग करने का तरीका आसान है. इसके लिए आप वूट एप या वेबसाइट पर जाकर वोट कर सकते है. इसके अलावा आप MyJio ऐप पर जाकर वोटिंग कर सकते है. एप पर आपको सिंपल प्रोसेस फॉलो करना होगा. लेकिन बता दें कि आपको एप पर पहले अपना अकाउंट बनाना होगा. वहीं, आप 12 फरवरी के दोपहर 12 बजे तक वोट कर सकते है.
एमसी स्टैन ने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी रैप म्यूजिक की ओर बढ़ने लगी. आज वो एक पॉपुलर रैपर, म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टैन के पास एक बार जब पैसे खत्म हो गए थे तब उन्होंने सड़कों पर रात गुजारा था. एमसी के गाने 'समझ मेरी बात को' और 'अस्तगफिरुल्लाह' में उनके संघर्ष की कहानी साफ दिखती है. रिपोर्ट्स की मानें तो आज उनकी नेट वर्थ 15-20 करोड़ रुपये है.
टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपने पूर्व पति शालीन भनोट के लिए एक वीडियो साझा किया. उन्होंने अपनी क्लिप के जरिए शालीन को अपना सपोर्ट दिया कि वह बिग बॉस 16 का विजेता बन सके. उन्होंने प्रशंसकों से उन्हें वोट देने की अपील की. शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी के साथ शालीन शीर्ष प्रतियोगियों में से एक हैं. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को होगा. दलजीत ने घर के अंदर 'शानदार' काम करने के लिए शालिन की सराहना की.
प्रसिद्ध सेलिब्रिटी ज्योतिषी और भविष्यवक्ता, पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बिग बॉस सीजन 16 का विजेता कौन होगा, इसकी भविष्यवाणी की है. पंडित जगन्नाथ गुरुजी कहते हैं, "बिग बॉस 16 आसान नहीं होगा. टॉप तीन प्रतियोगियों के बीच कड़ी लड़ाई होगी, और लड़ाई देखने लायक होगी. एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम जैसे प्रतियोगियों के जन्म चार्ट को देखते हुए बाजी प्रियंका के पक्ष में दिख रही है."
Bigg Boss 16 Finale Voting: बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. 12 फरवरी को इस राज से पर्दा उठेगा, कि इस सीजन का विनर कौन होगा. टॉप 5 फाइनलिस्ट की बात करें तो प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और शालीन भनोट रेस में बने हुए हैं. अगर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को रियलिटी शो जिताना चाहते हैं, तो आपको फिनाले से पहले उन्हें वोट करना ही पड़ेगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप वूट (VOOT) और माई जियो (MYJIO APP) एप के जरिए सिंपरल स्टेप्स में वोटिंग कर सकते हैं.
#ArchanaGautam सबसे वास्तविक रही है और घर में और घर के बाहर हम में से प्रत्येक का मनोरंजन करती है, न केवल वह वफादार रही है बल्कि एक सच्ची दोस्त भी रही है जब भी उसे जरूरत पड़ी! ♥️✨ मेरे प्यारे दोस्त के लिए वोट करें @archanagautam और उसे #BiggBoss16 का विजेता बनाएं.
बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में केवल दो दिन बचे हैं और फैंस के बीच उत्साह बना हुआ है कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा. शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम रियलिटी शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं. उनमें से हर एक बिग बॉस 16 जीतने की इच्छा रखता है, लेकिन केवल एक सेलिब्रिटी प्रतियोगी ही ट्रॉफी उठा पाएगा. स्ट्रगल के दिनों में, शिव पान की दुकान पर अपने पिता की मदद करते थे. उन्होंने पैसा कमाने के लिए और परिवार वालों को अच्छी जिंदगी देने के लिए अखबार और दूध के पैकेट भी बेचें हैं.
सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम का एक बहुत पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर रवि किशन ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, वाह ये तो मुझे ख़ुद याद नहीं था अर्चना की स्ट्रगल से @BiggBoss का सफ़र शानदार जय हो. वीडियो में अर्चना ऑडिशन देते हुए दिख रही है. ये वीडियो 9 साल पुराना है. वो बाजीगर नाम के शो में ऑडिशन देने गई थी.
12 फरवरी को बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा? अगर सोशल मीडिया के रुझानों पर विश्वास किया जाए, तो सीजन की विजेता प्रियंका चाहर चौधरी हो सकती है. एक्ट्रेस के चाहने वाले काफी है. हालांकि एम सी स्टैन और शिव ठाकरे भी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे सकते है. ऑनलाइन पोल और ट्विटर पर इन तीनों का ही नाम ज्यादा ट्रेंड करता रहता है. हालांकि अभी तक कुछ भी निश्चित या घोषित नहीं हुआ है.
बिग बॉस 16, 11 और 12 फरवरी को रात 9 बजे होगा. विजेता के नाम की घोषणा रविवार को होगा. ग्रैंड फिनाले कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. जो लोग इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं और वूट पर स्विच कर सकते हैं. यह रात 9 बजे पर OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. आप इसे Jio TV पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं. एयरटेल सब्सक्राइबर इसे Airtel XStream पर लाइव देख सकते हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए