Braking News : आज मजदूर दिवस है. इस अवसर पर देश के कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पश्चिमी मेक्सिको की भीषण बस दुर्घटना में करीब 18 लोगों की मौत की खबर है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीन दिवसीय मालदीव यात्रा आज से शुरू होगी. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 259 नये मामले सामने आये हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो गयी. दिल्ली में पॉजिटिव रेट 14.3 प्रतिशत हो गयी है.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक एम चंद्रन का सोमवार को निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. माकपा के पूर्व राज्य सचिवालय सदस्य चंद्रन 1987 से 1998 तक पार्टी के पलक्कड़ जिला सचिव भी थे. चंद्रन ने 2006 से 2016 तक लगातार दो बार राज्य विधानसभा में अलाथुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सोमवार को मालदीव पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी ने उत्तरी माले एटोल में स्थित वेलाना हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की. मालदीव के रक्षा बलों के प्रमुख मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने राजधानी माले के पास स्थित हवाई अड्डे पर राजनाथ सिंह का स्वागत किया.
ग्रामीणों ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और पेनुकोंडा से वाईएसआरसीपी विधायक शंकर नारायण को श्री सत्य साई जिले में उनके निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव में प्रवेश करने से रोक दिया. उनके काफिले की ओर चप्पल भी फेंकी गई.
सुप्रीम कोर्ट गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की 1994 में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को समय से पहले रिहा करने के बिहार सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आठ मई को सुनवाई करने पर सोमवार को सहमत हो गया है. जान गंवाने वाले जिलाधिकारी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया के वकील द्वारा मामले की तत्काल सुनवाई का अनुरोध किये जाने पर प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने कहा कि वह मामले पर 8 मई को सुनवाई करेगी.
कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी अपने घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का वादा किया है. घोषणापत्र के अनुसार, समान नागरिक संहिता लागू करने के उद्देश्य के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. इस उच्च स्तरीय समिति द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर हम कर्नाटक में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे.
चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह के सह-संस्थापक जैक मा प्रतिष्ठित टोक्यो विश्वविद्यालय के शोध संस्थान टोक्यो कॉलेज में अतिथि प्राध्यापक होंगे. विश्वविद्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक, जैक मा टिकाऊ कृषि और खाद्य उत्पादन में अनुसंधान करेंगे. जैक मा एक परोपकारी संस्था जैक मा फाउंडेशन के प्रमुख भी हैं.
सूडान की सेना और उसके प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल ने कहा है कि वे मानवीय संघर्ष-विराम अगले 72 घंटे के लिए बढ़ाएंगे. यह निर्णय नागरिकों और सहायता सामग्री के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद आया है. हालांकि, अस्थिरतापूर्ण संघर्ष-विराम से अभी तक संघर्ष रुका नहीं है. बयानों में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगाया. संघर्ष-विराम समझौते से कुछ क्षेत्रों में हिंसा थोड़ी कम हो गई है, लेकिन हिंसा से नागरिक पलायन को मजबूर हो रहे हैं. सहायता समूहों को देश में जरूरी आपूर्ति प्राप्त करने में भी मुश्किल हो रही है.
दिल्ली में बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया. पीड़ित व्यक्ति चेतन का कहना है कि मैं ड्राइवर हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा, तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया. फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं रोके फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया, लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका. वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया. रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी. वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था. वहीं, आरोपी रामचंद कुमार ने मीडिया को बताया कि मेरी कार उनकी कार को हिट नहीं की थी. मैं गाड़ी चला रहा था, तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए. मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन उन्होंने नहीं सुना. मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहा हो?
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए