Breaking News :तमिलनाडु में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत होने के बाद सीएम एमके स्टालिन मुआवजे की घोषणा कर दी है. प्रत्येक मृतक के परिवारों को 10 लाख रुपये और इलाज करा रहे लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दिया जाएगा. मणिपुर में हिंसक झड़पों के बाद 5000 से अधिक लोग पालयन कर मिजोरम में शरण लिये हुए हैं. नकली शराब पीने से तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में 4 की मौत हो गई है.
पंजाब के लुधियाना-फिरोजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी बस और निजी स्कूल वैन की टक्कर में कई बच्चे घायल हुए. DSP सतविंदर सिंह ने बताया, एक तरफ के हिस्से पर दोनों ओर का ट्रैफिक चल रहा था जिसकी वजह से दुर्घटना घटी. सरकारी बस का चालक मौके से फरार हो गया. स्कूल बस चालक को गंभीर चोटें आई हैं. जख्मी बच्चों और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए. पुलिस आरोपी सरकारी बस के चालक की तलाश कर रही है.
रॉयल बंगाल टाइग्रेस (आरबीटी) सिद्धि ने 4 मई को पांच शावकों को जन्म दिया. जिसमें दो जीवित और तीन मृत पैदा हुए. मादा बाघिन के साथ दोनों शावक फिलहाल ठीक हैं. उन्हें सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है. चिड़ियाघर के कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जा रही है.
तमिलनाडु में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत होने के बाद सीएम एमके स्टालिन मुआवजे की घोषणा कर दी है. प्रत्येक मृतक के परिवारों को 10 लाख रुपये और इलाज करा रहे लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दिया जाएगा. विलुप्पुरम में नौ और चेंगलपट्टू में पांच लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा, शुरुआती जांच में पता चला है कि नकली शराब बनाने के लिए मेथनॉल का इस्तेमाल किया जाता था. सीएम ने जहरीली शराब त्रासदी के सिलसिले में विल्लुपुरम के एसपी को निलंबित करने और चेंगलपट्टू के एसपी के तबादले का आदेश दिया.
टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने जेल अधिकारियों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. आरोपियों को अगली तारीख 29 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा.
इमरान खान की रिहाई को लेकर पाकिस्तानी सरकार और चीफ जस्टिस के बीच तल्खी बढ़ गई है. पाकिस्तान सरकार इमरान को रिहा करने वाले चीफ जस्टिस को हटाने की तैयारी करने लगी है. इसके लिए सरकार ने एक समिति गठन के लिए प्रस्ताव पारित किया है. सरकार ने पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए. इससे एक दिन पहले नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया था. सूत्रों का कहना है कि 76 वर्षीय सिद्धरमैया एक विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए हैं, जहां वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के लिए पार्टी पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि अगर जरूरी हुआ, तो सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया जाएगा.
दिल्ली क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने कहा कि ऑपरेशन कवच के तहत ड्रग की सप्लाई खत्म हो, युवाओं-बच्चों तक ड्रग्स न पहुंचे इसे लेकर सुरक्षा कवच बनाना है. यह कवच पूरी दिल्ली में बनाया गया है. ड्रग फ्री इंडिया और ड्रग फ्री दिल्ली के तहत यह अभियान किया जा रहा है. इसके तहत 60 किलो गांजा, हेरोइन, शराब ज़ब्त हुए. इसके आगे के सोर्स क्या हैं, यह कहां से आ रहा है, इसकी जांच जारी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सुखदेव की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका बलिदान स्वतंत्रता आंदोलन का वह अध्याय है, जो सदैव देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा. सुखदेव को भारत के उन प्रसिद्ध क्रांतिकारियों और बलिदानियों में गिना जाता है, जिन्होंने अल्पायु में ही देश के लिए बलिदान दिया. भगत सिंह और राजगुरु के साथ उन्हें भी 23 मार्च, 1931 को फांसी पर लटका दिया गया था.
दुबई से अमृतसर आ रहे एक विमान में चालक दल की एक सदस्य के साथ कथित तौर पर नशे की हालत में बदसलूकी करने के मामले में एक पुरुष यात्री को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पंजाब के जालंधर के कोटली गांव के राजिंदर सिंह की शनिवार को एक विमान परिचारिका (एयर होस्टेस) के साथ कथित तौर पर बहस हो गई और उन्होंने उसके साथ बदसलूकी भी की. पुलिस ने कहा कि पीड़ित एयर होस्टेस ने चालक दल के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी. आरोपी यात्री कथित तौर पर नशे में था. इसके बाद चालक दल के सदस्यों ने अमृतसर नियंत्रण कक्ष को मामले की सूचना दी और एयरलाइन के सहायक सुरक्षा प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
मुंबई के खार उपनगर में सोमवार को सुबह रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद विस्फोट होने से एक मकान में आग लग गई] जिसमें दो बच्चों समेत छह लोग झुलस गए. मुंबई अग्मिशमन विभाग के प्रमुख संजय मांजरेकर ने बताया कि खार डंडा इलाके में स्थित एक मकान में गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद विस्फोट हो गया. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गोविंद पाटिल मार्ग पर एक बेकरी के पास स्थित एक मंजिला इमारत में सुबह करीब पौने नौ बजे हुई. उन्होंने बताया कि घटना के बाद दमकल की चार गाड़ियों और अन्य अग्निशमन उपकरणों को मौके पर भेजा गया और सुबह नौ बजकर 17 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया.
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने मुंबई में कहा कि मेरे ऊपर अगर कोई नासिक में मामला दर्ज हुआ है, तो उसमें मैंने इतना ही कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद मुझे लगता है कि ये सरकार गैर-कानूनी है तो ऐसे सरकार का आदेश अगर सरकारी कर्मचारी पालन करती हैं, तो गैर-कानूनी हो जाएगा और आने वाले दिनों में उस पर कार्रवाई हो सकती है. तो आप सोच समझकर सरकार के आदेश का पालन करें. मुझ पर तो हमेशा दबाव डाला जाता है, लेकिन हम दबाव के नीचे झुकने वाले नहीं हैं. नासिक सिटी पुलिस ने रविवार को कहा था कि उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दो दिन पहले एक प्रेस वार्ता में राज्य सरकार गृह मंत्रालय के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि सरकार अवैध है और इसके नियमों का पालन नहीं करना चाहिए. शिकायत मिलने पर मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में संजय राउत के खिलाफ पुलिस और जनता के बीच विवाद पैदा करने को लेकर आईपीसी की धारा 505(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है. प्रेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग से मुलाकात कर अपने विचार दर्ज किए हैं. अब वे कांग्रेस नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देंगे और उसके बाद हम कांग्रेस विधायक दल के अगले नेता की घोषणा करेंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है. प्रेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग से मुलाकात कर अपने विचार दर्ज किए हैं. अब वे कांग्रेस नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देंगे और उसके बाद हम कांग्रेस विधायक दल के अगले नेता की घोषणा करेंगे.
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि स्वीडन में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने में खुशी हुई. हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के बारे में उन्हें अवगत कराया, क्योंकि हम 75 वर्षों के राजनयिक संबंधों को चिह्नित कर रहे हैं. स्वीडन यूरोपीय संघ के एक सदस्य और एक साथी बहुपक्षवादी के रूप में महत्वपूर्ण है. भारत में परिवर्तन चल रहे हैं, जो हमारी वैश्विक प्रोफ़ाइल को बढ़ाते हैं और विदेशों में भारतीयों के लिए अवसर पैदा करते हैं, इस बारे में भी बात हुई.
मेइती और आदिवासी समुदायों के बीच हुए हालिया हिंसक संघर्ष के बाद मणिपुर से 5,800 से अधिक लोग मिजोरम पलायन कर गए हैं और उन्होंने पड़ोसी राज्य के विभिन्न जिलों में शरण ली है. अधिकारियों ने उन्होंने बताया कि मिजोरम के छह जिलों में चिन-कुकी-मिजो समुदाय के कुल 5,822 लोग अस्थायी राहत शिविरों में रह रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि आइजोल जिले में वर्तमान में सबसे अधिक 2021 विस्थापित लोग हैं तथा इसके बाद कोलासिब में 1,847 और सैतुअल में 1,790 विस्थापित लोग हैं.
तमिलनाडु उत्तरी क्षेत्र के आईडी एन कन्नन ने कहा कि विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में नकली शराब की दो घटनाएं सामने आई हैं. विल्लुपुरम जिले में 6 लोगों को उल्टी, आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 4 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. 2 का इलाज जारी है. घटना के संबंध में एक आरोपी अमरन को गिरफ्तार किया गया और नकली शराब जब्त की गई है. चेंगलपट्टू ज़िले के मामले में 5 लोग अस्पताल में भर्ती थे. इनमें से 4 की इलाज के दौरान मौत हो गई. चेंगलपट्टू जिले की घटना के सिलसिले में आरोपी अम्मावसाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. दोनों ही मामलों में उद्योगों में प्रयोग करने योग्य जहरीली शराब का इस्तेमाल किया गया है. नकली शराब के मामले में अपना कार्य नहीं करने के कारण दोनों जिलों से 3 इंस्पेक्टर और 4 सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए