34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Breaking News Live: गृहमंत्री के कार्यक्रम से पहले बम बनाए जाने का मामला गंभीर, NIA जांच की मांग

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

गृहमंत्री के कार्यक्रम से पहले बम बनाए जाने का मामला गंभीर, NIA जांच की मांग

सासाराम- सासाराम ब्लास्ट में NIA जांच की मांग, बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने की मांग, गृहमंत्री के कार्यक्रम से पहले बम बनाए जाने का मामला गंभीर,सासाराम में बम बनाने के दौरान हुए थे 6 घायल.

कैरमबोर्ड के विवाद में चार घायल 

गोपालगंज- कैरमबोर्ड के विवाद में भिड़े दो पक्ष,बच्चों के बीच कैरमबोर्ड के विवाद बनी हिंसक,चाकू और लाठी डंडे से मारपीट में 4 घायल,थावे के मीरअलीपुर गांव की घटना.

बेलगाम हुए जदयू के विधायक गोपाल मंडल

जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने खुले मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध करने वालों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का विरोध हमारे सामने कोई करता ही नहीं है, विरोध करेगा तो कार्रवाई करेंगे. इस बयान के बाद जेडीयू विधायक एक बार फिर विवादों से घिरते दिख रहे हैं.

छोटे सरकार गिरोह का मास्टरमाइंड गया से गिरफ्तार

नरकटियागंज में एक चावल कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगकर हड़कंप मचाने वाले छोटे सरकार गिरोह के मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी दो व्यवसाइयों से रंगदारी मांगने के मामले उसके खिलाफ दर्ज है. 

धमाके में जख्मी व्यक्ति अपराधी, डीजीपी बोले- कोई बख्शा नहीं जायेगा

बिहार के डीजीपी ने कहा कि रामनवमी के मौके पर प्रयाप्त सुरक्षा के इंतेजमात थे. हिंसा के बाद और बल तैनात किया गया है. बम धमाके में जख्मी व्यक्ति अपराधी प्रवृति का है. डीजीपी बोले- कोई बख्शा नहीं जायेगा. हर फुटेज की जांच हो रही है.

देश छोड़ कर जाना होगा

नवादा. बिहार के नवादा पहुंचे राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने कहा कि रामनवमी शोभा यात्रा में जो लोग गोलीबारी और बमबाजी कर रहे हैं, उन्हें देश छोड़ कर जाना होगा. बता दें कि नवादा जिले के इंटर विद्यालय हिसुआ के मैदान में संबोधन के दौरान राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने यह बयान दिया.

नवादा में गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन, मोदी फिर बनेंगे पीएम

नवादा में गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन, मोदी फिर पीएम बनेंगे. नीतीश कुमार न पीएम बनेंगे न लालू जी के बेटे को सीएम बनाएंगे. नवादा आया हूं और सासाराम भी जाना था, लेकिन दुर्भाग्य से वहां गोलियां चल रही हैं, लोग मर रहे हैं. मैं वादा करता हूं कि अगली बार सासाराम जरूर आउंगा. मैं सासाराम की जनता से क्षमा मांगता हूं. मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द वहां शांति कायम हो. शाह ने कहा कि राज्य सरकार से बात करने का कोई मतलब नहीं है. मैंने राज्यपाल से हालात पर बात की तो ललन बाबू को बुरा लग गया. मैं देश का गृहमंत्री हूं और बिहार भी देश का ही हिस्सा है.

नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा का दावा, अबतक 80 लोगों की हुई गिरफ्तारी

नालंदा के SP अशोक मिश्रा ने कहा कि अबतक 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कर्फ़्यू नहीं है. धारा 144 को सख्ती से लागू किया गया है. कल रात कुछ इलाकों में फ़ायरिंग हुई. 1 की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें. माहौल खराब करने को बख्शा नहीं जाएगा.

नवादा पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सम्राट अशोक को दी पुष्पांजलि

गृहमंत्री अमित शाह नवादा पहुंच गये हैं. उन्होंने वहां आयोजित सभा में पहुंचकर सम्राट अशोक को पुष्पांजलि अर्पित की. अमित शाह को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.

रोहतास पुलिस ने इन अफवाहों का किया खंडन

रोहतास पुलिस ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया जिसमें दावा किया जा रहा था कि 'सासाराम में मुसलमानों के डर से हिंदू अपना घर छोड़ रहे हैं'. पुलिस ने कहा कि यह पूरी तरह निराधार और बेतुकी अफवाह है. किसी ने अपना मोहल्ला नहीं छोड़ा है. हम आम जनता से अपील करते हैं कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. सासाराम में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य है.

शहर भर में छापेमारी जारी

विनीत कुमार, एसपी रोहतास ने कहा कि शहर भर में छापेमारी जारी है, अब तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और फ्लैग मार्च किया गया है.

सासाराम में स्थिति शांतिपूर्ण, डीएम ने अफवाह फैलानेवालों को दी चेतावनी

धर्मेंद्र कुमार, डीएम रोहतास ने कहा कि सासाराम में स्थिति शांतिपूर्ण है. कल, हमें सूचना मिली कि एक समुदाय के कुछ लोगों ने दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल पर विस्फोटक फेंका है. 6 लोग घायल हो गए, लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. घटना स्थल को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि विस्फोट विस्फोटकों की गलत हैंडलिंग के कारण हुआ. शहर में 1100-1200 सुरक्षाकर्मी तैनात. जनता अफवाहों पर विश्वास न करे.

नालंदा हिंसा पर आक्रामक गिरिराज 

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद बिहारशरीफ का माहौल बेहद खराब हो गया तो अब इसे लेकर सियासत भी गरम हो गयी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर एकबार पाकिस्तान से जोड़कर बयान दिया है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने हिंदुओं के लिए चिंता जताई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशासन को निशाने पर लिया है.

बिहारशरीफ हिंसा पर पुलिस पर आरोप

बिहारशरीफ हिंसा पर अब पुलिस ताबड़तोड़ गिरफ्तारी कर रही है. वहीं महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

वैशाली में जहरीली शराब से मौत की आशंका

वैशाली में शनिवार देर रात को एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है. महुआ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर मनिकपुर में ये घटना घटी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिजनों ने शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने और मौत होने का दावा किया है.

सासाराम में बम ब्लास्ट पर बोले रोहतास डीएम

सासाराम में बम ब्लास्ट को लेकर डीएम का बयान आया है. ज़िलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रात 8-8:30 बजे सूचना मिली थी कि एक समुदाय के लोगों द्वारा एक समुदाय के धार्मिक स्थल पर विस्फोटक फेंका गया, जिसमें 6 लोग घायल हुए. जांच में पता चला कि बगल के कमरे में रखे विस्फोटक को गलत तरह से रखा था। FSL की टीम ने भी इसकी सत्यता की है. हमने फोर्स तैनात की है. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें

गृह मंत्री अमित शाह ने गवर्नर से की बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में हिंसक घटनाओं को लेकर बिहार के गवर्नर से बात की है. सूबे में और अधिक अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती केंद्र सरकार करेगी.

बिहारशरीफ में कर्फ्यू नहीं

बिहारशरीफ में हिंसा के बाद कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. डीएम ने बताया कि यहां अभी धारा 144 लागू किया गया है.

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक पिकअप और ट्रक की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गयी. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के सुरों गांव के पास एनएच 28 की है. जहां शनिवार देर रात को ये हादसा हुआ.

मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान मारपीट

मुंगेर: नयारामनगर थाना के गढ़ीरामपुर में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मारपीट व पथराव शुरू हुआ तो वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दंडाधिकारी और पुलिस के सामने लोग भीड़ गये.

बिहारशरीफ में इंटरनेट बंद

बिहारशरीफ में लोगों को बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है. वहीं इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है.

सासाराम में बम ब्लास्ट

सासाराम में बम ब्लास्ट की घटना घटी है. 6 आदमी जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए BHU भेजा गया है.

बिहारशरीफ में धारा 144 लागू

बिहारशरीफ में धारा 144 लागू कर दिया गया है. हिंसा की घटना के बाद माहौल बिगड़ा तो कर्फ्यू लागू किया गया.

बिहारशरीफ में शनिवार को छिड़ी हिंसा

बिहारशरीफ में शनिवार को छिड़ी हिंसा के दौरान उपद्रवियों की गोली लगने से पहड़पुरा मुहल्ला निवासी रवींद्र प्रसाद का पुत्र गुलशन कुमार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां पर उसकी हालत खराब देख डॉक्टरों ने विम्स पावापुरी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ दिया. उपद्रवियों को रोकने के लिए पहड़पुरा मुहल्ले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

पटना का हवा खराब

पटना की हवा मौसम बदलने के बाद अब पहले से काफी साफ हो गयी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार की शाम 7 बजे तारामंडल इलाके में हवा सबसे साफ दर्ज की गयी. यहां एक्यूआइ 69 था. इस इलाके में प्रदूषण का मुख्य कारण एनओ 2 था. वहीं पीएम 2.5 मात्र 65 दर्जकिया गया. दानापुर में डीआरएम कार्यालय के पास भी एक्यूआइ मात्र 80 रहा है. गवर्नमेंट हाइ स्कूल शिकारपुर, पटना सिटी इलाके में एक्यूआइ 106 दर्जकिया गया है.

बिहारशरीफ में फिर हिंसा

बिहारशरीफ में फिर हिंसा भड़काने का प्रयास किया गया. शनिवार देर शाम को हुई गोलीबारी में युवक की मौत हो गयी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें