बोचहा़ं थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट बोचहां में पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब बरामद की़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में उमा पासवान की दुकान के पीछे से तीन लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी़ इस दौरान पुलिस को देखकर तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि बरामद शराब लगभग पांच हजार रुपये की है. मामले में पुलिस ने दो तस्करों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है, जिसमें कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के ककराचक गांव निवासी उमा पासवान और अमन कुमार शामिल है. वहीं फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

