12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में SIR को पारदर्शी बनाने की तैयारी तेज, BLA-2 को प्रशिक्षण लेना जरूरी

SIR Jharkhand: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को पारदर्शी और भरोसेमंद बनाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट–2 को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने 28 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक सभी जिलों में प्रशिक्षण पूरा करने का निर्देश दिया है.

SIR Jharkhand: एसआईआर (SIR) कार्यक्रम को पारदर्शी और अधिक विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट–2 (बीएलए–2) को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

विभिन्न गतिविधियों पर प्रशिक्षण देना अनिवार्य

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि आगामी एसआईआर (SIR) के तहत मतदाता सूची तैयार करने, पुनरीक्षण कार्यों और संशोधन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना आवश्यक है. इसी उद्देश्य से राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए–2 को एसआईआर से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर प्रशिक्षण देना अनिवार्य किया गया है.

Also Read: डोंबारी बुरू शहादत दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से पूर्व CM अर्जुन मुंडा तक ने शहीदों को किया नमन

बूथ लेवल एजेंट–1 भी शामिल हो सकते हैं प्रशिक्षण में

के. रवि कुमार ने बताया कि बीएलए–2 का यह प्रशिक्षण निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) अथवा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) के स्तर से दिया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलए–2 को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही, यदि बूथ लेवल एजेंट–1 (बीएलए–1) भी प्रशिक्षण में शामिल होना चाहें, तो उन्हें भी भाग लेने की अनुमति दी जा सकती है.

प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत रूप रेखा उपलब्ध करायी जाएगी

के. रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बीएलए–2 का प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 के बीच अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए. प्रशिक्षण को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के लिए राज्य स्तर से सभी जिलों को पीपीटी और प्रशिक्षण की विस्तृत रूप-रेखा उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से बूथ स्तर पर मतदाता सूची से जुड़े कार्यों में राजनीतिक दलों की सहभागिता मजबूत होगी और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सटीक और भरोसेमंद बन सकेगी.

Also Read: झारखंड नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की सूची जारी, रांची सीट ST के लिए रिजर्व

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel