12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौशल आधारित शिक्षा से ही युवा आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकते हैं : प्रो शांडिल्य

टीपीएस कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के सहयोग से दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

संवाददाता, पटना टीपीएस कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के सहयोग से दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित ‘प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला के साथ-साथ इंटर्नशिप जंक्शन के सहयोग से सभी विभागों के शिक्षकों एवं छात्रों के लिए इंटर्नशिप अवसरों पर केंद्रित अभिमुखीकरण व जागरूकता सत्र भी संपन्न हुआ. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इंटर्नशिप को पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा बनाया गया है. कॉलेज स्तर पर छात्रों को विविध इंटर्नशिप विकल्प उपलब्ध कराये जा रहे हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में केवल सरकारी या पारंपरिक नौकरियों पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है.प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कार्यशाला के उद्घाटन में प्रो शांडिल्य ने फिल्म एवं मीडिया उद्योग में मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र रचनात्मकता के साथ-साथ आर्थिक स्वावलंबन के भरपूर अवसर प्रदान करता है. इस अवसर पर प्रो रूपम, प्रो अंजलि प्रसाद, डॉ शशि प्रभा दुबे, डॉ दीपिका, डॉ विजय कुमार सिन्हा, डॉ शाइस्ता नूरी, डॉ नूतन कुमारी, डॉ उषा किरण, डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ नवेंदु शेखर, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ मुकुंद कुमार, डॉ सुशोभन पलाधी, डॉ शशि शेखर सिंह, डॉ तरन्नुम, डॉ अमृतांशु कुमार एवं डॉ प्रीति कुमारी सहित कॉलेज के अन्य शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel