ePaper

Winter Special Matar Ki Kachori: प्याज और सत्तू की नहीं, इस बार नाश्ते में सर्व करें स्वादिष्ट मटर की कचौरी, नोट करें आसान रेसिपी

11 Nov, 2025 12:37 pm
विज्ञापन
Winter Special Matar Ki Kachori

Winter Special Matar Ki Kachori , (AI Image)

Winter Special Matar Ki Kachori: अगर आप हर बार एक जैसा नाश्ता खाकर बोर हो गए हैं और इस बार कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो ये मटर की खस्ती कचौरियां बनाकर तैयार कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं मटर की कचौरी बनाने का आसान तरीका.

विज्ञापन

Winter Special Matar Ki Kachori: प्याज या सत्तू की कचौरी नहीं आज हम आपके लिए लेकर आए है सर्दियों की स्पेशल मटर कचौरी की रेसिपी. इसका स्वाद बाकी कचौरी से बिल्कुल अलग और बेहद लजवाब होता है. कड़ाके की ठंड में सुबह नाश्ते में अगर आप ये कचौरी बनाते हैं तो बच्चे क्या बड़े भी बहुत चाव से खाएंगे. इसे आप आलू और गोभी की सब्जी के साथ भी परोस सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं मटर की कचौरी बनाने का आसान तरीका. 

मटर की कचौरी बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • मैदा- एक कप 
  • आटा – एक कप 
  • सूजी – दो चम्मच
  • मटर – एक कप 
  • अदरक – एक इंच टुकड़ा 
  • हरी मिर्च – 2 
  • जीरा पाउडर – आधा चम्मच
  • अमचूर पाउडर – आधा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार  
  • हींग – एक चुटकी
  • तेल – पकाने के लिए

यह भी पढ़ें: Aloo-Pyaz Puri: नाश्ते में बनाएं कुछ अलग और मजेदार, तैयार करें आलू-प्याज की पूरी

यह भी पढ़ें: Aloo Gobhi Matar Ki Sabji: लंच में सर्व करें देसी स्टाइल आलू गोभी मटर की सब्जी, स्वाद ऐसा की हर कोई करेगा तारीफ

मटर की कचौरी बनाने की विधि क्या है ?

  • मटर की कचौरी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आटा, मैदा और सूजी डाले. इसमें नमक और तेल का मोयन डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं. 
  • अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मिलाएं और नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लें. आटे को अच्छे से मेस लें फिर तेल लगाकर 15-20 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें. 
  • अब मटर की स्टफिंग बनाने के लिए एक मिक्सर जार में मटर, हरी मिर्च, अदरक, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, स्वादानुसार नमक और पानी डालकर पेस्ट बना लें. 
  • अब एक कड़ाही में तेल गरम करें. इसमें हींग डालकर पकाएं और फिर तैयार मटर की प्यूरी को डालकर मीडियम फ्लेम पर 5-8 मिनट के लिए भूनें.  
  • जब मसाले से तेल अलग होने लग जाए इसका मतलब मटर की स्टफिंग पककर तैयार है. गैस बंद करें और इसे ठंड़ा होने दें.
  • आटे की छोटी छोटी लोई काटकर अलग कर लें. इसे हल्का बेल लें और मटर की स्टफिंग भरकर छोटी पूरियां बेल लें. 
  • अब एक गहरे तले वाली कड़ाही में तेल गरम करें. फिर एक एक कर पूरी को तेल में डालकर पकाएं. इसे दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं. 
  • अब आपकी गरमा-गरम और खस्ता मटर की कचौरी बनकर तैयार है. इसे आलू गोभी की सब्जी के साथ परोस सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Gobhi Paratha Recipe: सुबह के नाश्ते में सर्व करें ये गरमा-गरम गोभी का पराठा, स्वाद ऐसा की बच्चे हर दिन करेंगे खाने की मांग

यह भी पढ़ें: Aloo Methi Paratha Recipe: सर्दियों में दिन की करें हेल्दी शुरूआत, नाश्ते में बनाएं गरमागरम आलू मेथी पराठा 

विज्ञापन
Sakshi Badal

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें