16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aloo Gobhi Matar Ki Sabji: लंच में सर्व करें देसी स्टाइल आलू गोभी मटर की सब्जी, स्वाद ऐसा की हर कोई करेगा तारीफ

Aloo Gobhi Matar Ki Sabji: दोपहर के खाने के लिए आप कुछ टेस्टी और मसालेदार ग्रेवी वाली सब्जी बनाने की सोच रही हैं तो ये देसी स्टाइल आलू गोभी मटर की स्वादिष्ट सब्जी बना सकती हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में जानिए आलू गोभी मटर की सब्जी बनाने की आसान रेसिपी. 

Aloo Gobhi Matar Ki Sabji: ठंड के मौसम में गरमा-गरम स्वादिष्ट खाना मिल जाए तो मजा आ जाता है. इस मौसम में बाजार में ताजे हरे मटर और गोभी आसानी से मिल जाते हैं. सर्दियों में लोग आलू गोभी से बनी डिशेज खाना खूब पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप दोपहर के खाने में कुछ टेस्टी और मजेदार बनाना चाहती हैं तो आलू गोभी मटर की स्वादिष्ट सब्जी बना सकती हैं. दाल चावल या जीरा राइस के साथ इसे सर्व किया तो खाने का स्वाद और भी लजवाब लगता है. तो चलिए जानते हैं देसी स्टाइल आलू गोभी मटर की सब्जी बनाने का तरीका. 

आलू गोभी मटर की सब्जी बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • गोभी – 300 ग्राम (कटे हुए)
  • आलू – दो मीडियम साइज के 
  • प्याज – दो बारीक कटे हुए 
  • टमाटर का पेस्ट – 
  • अदरक लहसुन का पेस्ट – दो चम्मच
  • हरी मिर्च – 2-3 बारीक कटी हुई
  • हल्दी पाउडर – आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – एक चम्मच
  • धनिया पाउडर – एक चम्मच 
  • गरम मसाला – एक चम्मच
  • जीरा – आधा चम्मच
  • खड़े मसाले (लौंग, दालचीनी, इलायची) – एक चम्मच
  • तेजपत्ता- दो पत्ते 
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – 4-5 चम्मच
  • घी – एक चम्मच
  • हरा धनिया – गार्निश के लिए 

यह भी पढ़ें: Winter Special Palak Paratha Recipe: सर्दियों के लिए परफेक्ट डिश, आलू पराठा नहीं, इस बार टाई करें ताजा पालक से बना ये टेस्टी पराठा

आलू गोभी मटर की सब्जी बनाने की विधि क्या है?

  • सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले हम एक बड़े बर्तन में कटे हुए गोभी और आलू डालकर उबालेंगे. इसे ढककर 3-4 मिनट के लिए उबालें ताकि ये नरम हो जाएं. इसके बाद इसी पानी में मटर डालकर 2 मिनट के लिए उबालें.
  • अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और इसमें उबले हपुए गोभी और आलू डालकर सुनहरा होने तक पकाएं. 
  • जब यह हर तरफ से पक जाए तो इसे निकालकर अलग रख दें. 
  • अब इसी कड़ाही में थोड़ा और तेल डालकर इसमें जीरा, तेज पत्ता और गरम मसाले डालकर पकाएं.
  • इसके बाद इसमें हरी मिर्च और बारिक कटा प्याज डालकर पकाएं. इसे तब तक पकाएं जब तक प्याज हल्के सुनहरे रंग का न हो जाए.
  • इसमें अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, हल्दी, नमक और मसाले डालकर पकाएं और लगातार चलाते रहें. जब मसालों से तेल अलग होने लग जाए तो इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर मिलाएं और मीडियम फ्लेम पर अच्छे से पाकएं. 
  • जब टमाटर की प्यूरी पक जाए तो इसमें आधा कप पानी डालें और ढककर पकाएं. 
  • फिर इसमें उबले हुए मटर, भुने हुए आलू और गोभी डालें और ढककर 15-20 मिनट के लिए पकाएं.
  • बीच बीच में सब्जी को चलाते रहें और आलू गोभी जब अच्छे से पक जाए तो गैस बंद कर दें. 
  • अब अगर आप देसी फ्लेवर चाहते हैं तो तैयार सब्जी में एक चम्मच देसी घी डालें. फिर इसके ऊपर से ताजा हरा धनिया के पत्ते डालकर गार्निश करें. 
  • अब गरमा गरम देसी स्टाइल आलू गोभी मटर की मसालेदार सब्जी बनकर तैयार है. इसे पराठे, पूरी या पुलाव के साथ सर्व कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Palak Methi Ki Sabji: दाल-चावल के साथ सर्व करें पालक मेथी की स्वादिष्ट सब्जी, नोट करें बनाने की आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें: Gobhi Paratha Recipe: सुबह के नाश्ते में सर्व करें ये गरमा-गरम गोभी का पराठा, स्वाद ऐसा की बच्चे हर दिन करेंगे खाने की मांग

यह भी पढ़ें: Aloo Methi Paratha Recipe: सर्दियों में दिन की करें हेल्दी शुरूआत, नाश्ते में बनाएं गरमागरम आलू मेथी पराठा 

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel