16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Special Palak Paratha Recipe: सर्दियों के लिए परफेक्ट डिश, आलू पराठा नहीं, इस बार टाई करें ताजा पालक से बना ये टेस्टी पराठा

Winter Special Palak Paratha Recipe: क्या आपके बच्चे भी हर बार पालक खाने में नखरे करते हैं? तो इस बार ट्राई कीजिए ताजा पालक से बने स्वादिष्ट पराठे जो स्वाद और सेहत दोनों में भरपूर है. इस आर्टिकल में जानें पालक पराठा बनाने की आसान रेसिपी.

Winter Special Palak Paratha Recipe: सर्दियों में ताजा हरा पालक खाना फायदेमंद होता है. पालक में मौजूद विटामिन्स, आयरन, पोटैशियम और मैग्नीशियम सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है जो स्वाद के साथ एनर्जी भी देता है. अगर आपके घर पर भी बच्चे पालक खाने में नखरे करते हैं या पालक का नाम सुनते ही मुंह बना लेते है तो यह आर्टिकल आपके काम की है. बच्चों को पालक खिलाने के लिए आप इस तरीके से पालक के पराठे बना सकती है. झटपट और आसानी से तैयार होने वाली यह रेसिपी सुबह के नाश्ते के लिए बेस्ट है. इस आर्टिकल में जानिए पालक पराठा बनाने की सबसे आसान रेसिपी.

पालक पराठा बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • पानी – जरूरत के अनुसार 
  • बेसन – आधा कप
  • पालक – एक कप 
  • अदरक – एक इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरी मिर्च- एक बारीक कटी हुई
  • प्याज – एक बारीक कटा हुआ
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • धनिया पाउडर – आधा चम्मच
  • अजवाइन आधा छोटा चम्मच
  • कलौंजी- आधा छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – मोइन और सेंकने के लिए 

यह भी पढ़ें: Gobhi Paratha Recipe: सुबह के नाश्ते में सर्व करें ये गरमा-गरम गोभी का पराठा, स्वाद ऐसा की बच्चे हर दिन करेंगे खाने की मांग

यह भी पढ़ें: Aloo Methi Paratha Recipe: सर्दियों में दिन की करें हेल्दी शुरूआत, नाश्ते में बनाएं गरमागरम आलू मेथी पराठा 

पालक पराठा बनाने की आसान विधि क्या है?

  • पालक पराठा बनाने के लिए सबसे पहले पालक के पत्तों को अच्छे से धोकर बारिक काट लें. 
  • अब एक परात में आटा और बेसन डालें. इसमें कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, कद्दूकस किया अदरक, मसालें, अजवाइन, कलौंजी और नमक डालकर मिलाएं.
  • इसमें दो बड़े चम्मच तेल का मोइन डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं. तेल का मोइन डालने पर पराठे सॉफ्ट और टेस्टी बनेंगे. 
  • फिर आटे में कटा हुआ पालक डालें और थोड़ा – थोड़ा पानी डालकर नरम सा आटा गूंथकर तैयार कर लें. इसे 10-15 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें.
  • आटे की छोटी लोइयां बनाएं. एक-एक कर गोल पराठा बेल लें. अब तवा गरम करें और पराठा डालें. दोनों तरफ से पराठा को सुनहरा होने तक पकाएं. ऊपर से तेल डालकर पराठा दोनों तरफ से सेंक लें. 
  • अब तैयार पराठा को दही या फिर अचार के साथ गरमा-गरम परोसें. 

यह भी पढ़ें: Leftover Dal Paratha Recipe: बची हुई दाल से बनाएं ये टेस्टी पराठा, स्वाद ऐसा की खाकर हर कोई करेगा तारीफ 

यह भी पढ़ें: Bhopal Style Poha Recipe: सुबह की शुरूआत करें देसी स्वाद के साथ, नाश्ते में बनाएं स्पेशल भोपाली पोहा रेसिपी

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel