Vidur Niti: महाभारत में कई अहम पात्र हैं और उनमें से एक है महात्मा विदुर. महात्मा विदुर की तेज बुद्धि और ज्ञान के कारण आज भी लोग याद करते हैं. महात्मा विदुर के द्वारा बताई गई नीतियों को ही विदुर नीति के नाम से जाना जाता है. ज्ञान से भारी ये नीतियां आज के दौर में भी प्रासंगिक है और मुश्किल घड़ी में लोगों का मार्गदर्शन करने में सहायक. विदुर नीति में व्यक्ति के जीवन में कुछ खास चीजों का होना उसे सुखी बनाता है. तो आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से.
घर में पैसा आना
जीवन जीने के लिए धन बहुत जरूरी है. अगर आपके पास नियमित धन आता है तो आप सुखी हैं. पास में धन रहने से आप जिंदगी को आसानी से जी सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: सब के बीच में रहकर बनाएं अलग पहचान, इन गुणों से व्यक्तित्व में लाएं चमक
यह भी पढ़ें: Vidur Niti: जीवन को संवारने के लिए इन अमूल्य बातों का साथ कभी ना छोड़ें
स्वस्थ रहना
विदुर नीति के अनुसार, स्वस्थ रहना भी सुखी होने की निशानी है. जीवन में आप बहुत धन कमा लें मगर शरीर को कोई रोग जकड़ लेता है तो व्यक्ति सुख को पूरे तरीके से अनुभव नहीं कर पाता है.
पारिवारिक सुख
महात्मा विदुर के मुताबिक, अगर व्यक्ति का पुत्र आज्ञाकारी है तो उससे ज्यादा खुशनसीब कोई और नहीं है. माता- पिता का आदर करने वाला बेटा परिवार को आगे लेकर जाता है और समाज में परिवार के नाम को आगे बढ़ाता है. विदुर नीति में बताया गया है कि जीवनसाथी का व्यवहार, आपसी समझ और सुखी दांपत्य जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन को स्वर्ग बना देता है.
उपयोगी विद्या
विदुर नीति में विद्या के महत्व को बताया गया है. महात्मा विदुर के अनुसार, विद्या से अगर धन मिल रहा है तो ये व्यक्ति के लिए सुख का साधन है. सिर्फ किताबी ज्ञान से ही बात नहीं बनती है, धन कमाने के लिए आपको कौशल विकास पर भी ध्यान देना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: कब होती है सच्चे रिश्ते और असली चरित्र की पहचान? विदुर नीति में है इस बात का जवाब
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.