Vidur Niti: महात्मा विदुर को एक बुद्धिमान और ज्ञानी के तौर पर याद किया जाता है. महाभारत के अहम पात्रों में महात्मा विदुर को माना जाता है. विदुर नीति में व्यक्ति के जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में बताया गया है. किसी भी व्यक्ति को उसकी आदत ही सफल या असफल बना सकती है. महात्मा विदुर ने इस बारे में विदुर नीति में बताया है. विदुर नीति व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन के ऊपर प्रकाश डालती है और आज भी मार्गदर्शन करने में मददगार है. अगर आप लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं तो कुछ आदतों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए. तो आइए जानते हैं कुछ चीजों के बारे में जो आपको सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुंचाने में सहायक है.
सच बोलने का गुण
सच्चाई का गुण व्यक्ति में होना चाहिए. सच्चे व्यक्ति का समाज में आदर होता है और सभी लोग ऐसे व्यक्ति की बात को मानते हैं. अगर लाइफ में सफल होना चाहते हैं तो सच्चाई का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Vidur Niti: सफलता हासिल करना है, तो इन आदतों का करें त्याग
दान देना
विदुर नीति के अनुसार, दान की भावना व्यक्ति में जरूर होनी चाहिए. अगर आप में सामर्थ्य है तो लोगों की मदद करने से पीछे बिल्कुल भी न हटें. आप सिर्फ धन का ही नहीं बल्कि विद्या और ज्ञान का भी दान कर सकते हैं.
काम करने की आदत
सफलता हासिल करने के लिए हमेशा कर्म करते रहना चाहिए. महात्मा विदुर के अनुसार, आलसी व्यक्ति कभी भी उन्नति नहीं कर सकता इसलिए इस अवगुण को छोड़ मेहनत करने के गुण को जीवन में उतारना चाहिए.
दूसरों से ईर्ष्या नहीं करना
विदुर नीति के मुताबिक, दूसरों की उपलब्धियों से कभी भी ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए. अगर व्यक्ति दूसरों की उन्नति से जलता है तो वह स्वयं की ही हानि करता है. इसका प्रभाव मन पर पड़ता है और व्यक्ति हमेशा दुखी रहता है.
माफ करना और धैर्य रखना
माफ करना एक बहुत जरूरी गुण है. मन-मुटाव और गुस्से को भूलकर आप दूसरों को माफ करना सीखें. जीवन में सफल होने के लिए आपको धैर्य रखना चाहिए. अगर आपको कोशिश करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं हो पा रही है तो आप धैर्य बनाएं रखे और अंत में आप अपने लक्ष्य तक जरूर पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Vidur Niti: मुसीबतों को टालना है, तो विदुर नीति की इन बातों को याद रखें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.