Latest Mehndi Design Images: मेहंदी के बिना हर शादी और त्योहार अधूरा लगता है.ऐसे में हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिये मेहंदी लगाना बेहद जरुरी हो जाता है.लेकिन बदलते समय के साथ अब भारी-भरकम डिजाइन्स की जगह सिंपल और सोबर मेहंदी डिजाइन्स ने ले ली है.


मिनिमलिस्टिक बेल डिजाइन (Minimalist Bel) : यह डिजाइन उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जिन्हें बहुत भारी मेहंदी पसंद नहीं. इसमें हथेली के बीच से एक सुंदर बेल निकलती है जो एक उंगली तक जाती है.


ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी (Jewellery Style): यह डिजाइन देखने में ऐसा लगता है जैसे आपने हाथ में कोई गहना पहना हो. इसमें कलाई पर ब्रेसलेट जैसा पैटर्न और उंगलियों पर अंगूठी जैसा डिजाइन बनाया जाता है.

अरेबिक कट-आउट डिजाइन (Arabic Cut-out) : इसमें डिजाइन के बीच-बीच में जगह खाली छोड़ी जाती है जिससे मेहंदी का रंग उभर कर आता है. इसमें बड़े फूल और मोटी आउटलाइन का इस्तेमाल होता है.


फिंगर-ओनली मेहंदी (Finger-Only Mehndi): आजकल पूरा हाथ भरने के बजाय सिर्फ उंगलियों पर बारीक और हैवी डिजाइन बनाने का बहुत क्रेज है. हथेली को खाली रखा जाता है या सिर्फ एक छोटा सा बूटा बनाया जाता है.

मॉडर्न मंडला आर्ट (Modern Mandala): हथेली के बिल्कुल बीच में एक गोल चक्र बनाया जाता है जिसे मंडला कहते हैं.यह डिजाइन बहुत ही बैलेंस और साफ-सुथरा दिखता है.


Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट
Also Read : Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन
Also Read : Simple and Easy Mehndi Designs: 5 मिनट में हाथों पर रचेंगी ये सबसे सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन

