Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर चीज हमारे जीवन पर असर डालती है. खासकर जब बात आती है घर के दीवारों के रंग की तो इसका अपना अलग महत्व है और जीवन पर असर पड़ता है. रंग सिर्फ सजावट के लिए नहीं होते, बल्कि यह हमारी किस्मत, सेहत, पैसे और रिश्तों को भी प्रभावित करते हैं. अगर दीवारों का रंग वास्तु के हिसाब से सही हो तो घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और तरक्की का रास्ता खुलता है. वहीं, गलत रंग का इस्तेमाल जीवन पर भी काफी निगेटिव असर डाल सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको काफी विस्तार से बताने वाले हैं कि आखिर घर की दीवार पर किया गया कौन सा रंग आपके जीवन पर कैसा असर डालता है. चलिए जानते हैं विस्तार से.
सफेद रंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार सफेद रंग प्योरिटी और शांति का प्रतीक है. इस वजह से घर की दीवारों पर सफेद रंग पॉजिटिविटी बढ़ाता है. इस रंग का इस्तेमाल खासकर बेडरूम और पूजा घर में किये जाने से इसका काफी शुभ असर जीवन पर पड़ता है. इससे घर के लोगों के बीच प्यार और हार्मनी बना रहता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
पीला रंग
मान्यताओं के अनुसार पीला रंग ज्ञान और खुशहाली का प्रतीक है. इसे घर के स्टडी रूम या ड्रॉइंग रूम में इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है. यह रंग घर में सुख-समृद्धि लाता है और पैसों की कमी नहीं होने देता.
हरा रंग
वास्तु के जानकारों के अनुसार हरा रंग नेचर और हेल्थ से जुड़ा है. यह रंग घर की उत्तर दिशा की दीवारों पर शुभ माना जाता है. इससे घर में रहने वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और स्ट्रेस कम होता है. हरा रंग बच्चों के कमरे के लिए भी बेहतरीन है, क्योंकि यह फोकस को बढ़ाता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
लाल रंग
जानकारों के अनुसार लाल रंग एनर्जी और जोश का प्रतीक है. इसे घर में बहुत ज्यादा इस्तेमाल करना ठीक नहीं माना जाता है. खासकर बेडरूम और बच्चों के कमरे में लाल रंग से बचना चाहिए. हां, अगर लाल रंग को हल्के शेड में ड्रॉइंग रूम या डाइनिंग एरिया में इस्तेमाल किया जाए तो यह पॉजिटिव असर डालता है.
गुलाबी और नारंगी रंग
गुलाबी रंग प्यार और रिश्तों में मिठास लाता है जिस वजह से इसे कपल्स के बेडरूम में लगाना शुभ माना जाता है. वहीं, नारंगी रंग उत्साह और एनर्जी देता है. इसे ड्रॉइंग रूम या एंट्रेंस पर लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बाथरूम में क्या रखें और क्या न रखें? वास्तु शास्त्र से जानें सुख-समृद्धि का सीक्रेट
काला रंग
वास्तु के जानकारों के अनुसार काला रंग काफी ज्यादा अशुभ माना गया है. घर की दीवारों पर काला रंग कभी नहीं करना चाहिए. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है और परेशानियां आने लगती हैं.
नीला रंग
नीला रंग शांति और सुकून का प्रतीक है जिस वजह से इसे बेडरूम और लिविंग रूम में लगाया जा सकता है. यह रंग मन को शांत करता है और गुस्से पर काबू पाने में मदद करता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि घर की दीवारों पर गहरे नीले रंग का इस्तेमाल न करें.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

