Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों का भी जिक्र मिलता है जिन्हें हमें अपने घर पर लाकर जरूर रखना चाहिए. मान्यता है कि जब हम इन पौधों को लाकर अपने घर पर रखते हैं तो इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और साथ ही घर पर पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह भी बढ़ जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं पौधों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
तुलसी का पौधा
मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा घर में पॉजिटिव एनर्जी और धार्मिक वातावरण बनाए रखने के लिए सबसे शुभ होता है. वास्तु के अनुसार इसे घर के उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. यह निगेटिव एनर्जी को दूर करता है और हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
मनी प्लांट
मनी प्लांट को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और इसे घर के दक्षिण-पूर्व कोने में लगाना शुभ माना जाता है. जानकारों के अनुसार यह पौधा फिनांशियल ग्रोथ और रिश्तों में मिठास लाने में मदद करता है.
बांस का पौधा
मान्यताओं के अनुसार लकी बैम्बू पौधा सौभाग्य और लंबी उम्र का प्रतीक है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे घर या ऑफिस में रखने से सुख-शांति और तरक्की आती है. इसे घर के पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना अच्छा माना जाता है.
मोगरे का पौधा
मोगरे की खुशबू मन को शांति और सुकून देती है. वास्तु के अनुसार यह पौधा घर में प्रेम और सौहार्द बढ़ाता है और इसे घर के आंगन या बालकनी में लगाया जा सकता है.
गेंदा का पौधा
गेंदा का पौधा घर में सौभाग्य और उत्साह का प्रतीक है. यह पूजा में भी इस्तेमाल होता है और घर के वातावरण को खुशहाल बनाए रखता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे मुख्य द्वार या गार्डन में लगाना शुभ है.
पीस लिली
जानकारों के अनुसार पीस लिली पौधा घर में शांति और सुकून बनाए रखता है. यह पौधा हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है और इसे लिविंग रूम या बेडरूम में रखा जा सकता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

