Vastu Tips: बाथरूम घर का वह हिस्सा है जहां हम दिन की शुरुआत और अंत करते हैं. यह सिर्फ सफाई और ताजगी का स्थान नहीं है, बल्कि घर की एनर्जी को बैलेंस करने में भी अहम भूमिका निभाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर बाथरूम में कुछ चीजें सही तरीके से रखा जाए और कुछ चीजों से परहेज किया जाए, तो निगेटिव एनर्जी दूर होती है और सेहत, सुख-शांति बनी रहती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बाथरूम में रखना चाहिए और साथ ही कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बाथरूम में नहीं रखना चाहिए. चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
बाथरूम में क्या रखें?
बाथरूम में साफ-सफाई का खास ध्यान रखना जरूरी है. इसमें फ्लोर क्लीनर, टॉयलेट क्लीनर, ब्रश और साफ कपड़ा रखना अच्छा माना जाता है. पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए एयर फ्रेशनर, सेंटेड कैंडल्स या अगरबत्ती का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है. वेंटिलेशन के लिए खिड़की या एग्जॉस्ट फैन का होना जरूरी है, ताकि नमी और बदबू बाहर निकल सके और बैक्टीरिया का असर कम हो. पानी का बहाव दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा में होना शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
बाथरूम में क्या न रखें?
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए. जानकारों के अनुसार गंदे, पसीने वाले या गीले कपड़े लंबे समय तक बाथरूम में नहीं रखने चाहिए, क्योंकि इससे निगेटिव एनर्जी बढ़ती है और बदबू फैलती है. बाथरूम में फटे हुए बाल्टी, टूटा मग या खराब नल जैसे टूटी-फूटी चीजें भी यहां नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि ये आर्थिक रुकावट और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती हैं. जरूरत से ज्यादा शैंपू, साबुन या बोतलें इकट्ठा करना भी वास्तु के अनुसार ठीक नहीं है. साथ ही, पूजा सामग्री, धार्मिक फोटो या किताबें बाथरूम में रखना अशुभ माना जाता है.
कुछ एडिशनल वास्तु टिप्स
जानकारों के अनुसार कुछ अन्य वास्तु टिप्स भी अपनाए जा सकते हैं. बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखना चाहिए ताकि घर में नमी और निगेटिव एनर्जी न फैले और साथ ही टॉयलेट सीट का ढक्कन इस्तेमाल के बाद जरूर बंद करें. बाथरूम में हल्के और शांत रंग जैसे सफेद, हल्का नीला या हल्का हरा इस्तेमाल करना अच्छा रहता है. इसके अलावा रोजाना एक बार पानी में नमक डालकर बाथरूम की फर्श साफ करने से भी निगेटिव एनर्जी कम होती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं

