Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर हमें एक सुखद और समृद्ध जीवन में चाहत है तो ऐसे में इसमें बताये गए नियमों का पालन हमें जरूर पालन करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर का माहौल हमारे जीवन पर सीधा असर डालता है. छोटी-छोटी चीजें भी हमारे सुख, शांति और तरक्की को अफेक्ट कर सकता हैं. वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो घर में रखी हर वस्तु की अपनी एनर्जी होती है. अगर यह एनर्जी पॉजिटिव है तो घर में खुशहाली आती है, लेकिन निगेटिव एनर्जी होने पर परेशानियां बढ़ सकती हैं. टूटे हुए बर्तन और शीशे भी ऐसी ही चीजें हैं जिन्हें घर में रखना अशुभ माना जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर क्यों आपके अपने घर पर टूटे हुए बर्तन और शीशे नहीं रखने चाहिए. चलिए जानते हैं विस्तार से.
टूटे बर्तन क्यों लाते हैं निगेटिविटी?
वास्तु शास्त्र में टूटे हुए बर्तनों को अशुभ और निगेटिव एनर्जी की निशानी बताया गया है. माना जाता है कि टूटा हुआ बर्तन घर में आर्थिक तंगी और कलह को बढ़ावा देता है. कई बार लोग सोचते हैं कि थोड़ा टूटा हुआ बर्तन भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. यह घर के सदस्यों के बीच रिश्तों में दरार और मेंटल स्ट्रेस को जन्म दे सकता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
टूटा हुआ शीशा और उसका असर
मान्यताओं के अनुसार शीशा केवल देखने के लिए ही नहीं बल्कि घर की एनर्जी को भी अफेक्ट करता है. टूटा हुआ शीशा वास्तु दोष का बड़ा कारण माना जाता है. इसे घर में रखने से निगेटिव एनर्जी फैलती है और घर के सदस्यों के जीवन में अशांति आती है. यह सेहत पर भी बुरा असर डाल सकता है और कई बार दुर्घटनाओं की संभावना को बढ़ा देता है.
सेहत और मानसिक शांति पर असर
वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटे हुए बर्तन और शीशे घर में उदासी और भारीपन का माहौल बना देते हैं. इनकी वजह से घर का वातावरण तनाव से भरा हुआ बन सकता है. ऐसे माहौल में रहने से मेंटल पीस पर असर पड़ता है और व्यक्ति चिड़चिड़ा या परेशानी महसूस कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
धन और समृद्धि पर असर
वास्तु के जानकारों के अनुसार, टूटे हुए सामान घर में धन के स्थायी रूप से टिकने में रुकावट डालते हैं. अगर घर में लगातार टूटे बर्तन या शीशे रखे हों तो पैसों का नुकसान और आर्थिक संकट की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा यह तरक्की के रास्ते में भी रुकावट डाल सकता है.
क्या करना चाहिए?
जानकारों के अनुसार अगर घर में कोई बर्तन या शीशा टूट जाए तो उसे तुरंत घर से बाहर निकाल दें. टूटे सामान को दोबारा जोड़ने या इस्तेमाल करने की कोशिश न करें. घर को साफ-सुथरा और सुलझा हुआ रखना ही वास्तु के हिसाब से शुभ माना जाता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

