Dandruff Home Remedies: हर किसी की चाहत होती है सुंदर बालों की पर कई बार बालों से जुड़ी परेशानी के कारण बाल डल नजर आते हैं. ऐसी ही एक समस्या है बालों में डैंड्रफ. बालों से जुड़ी ये समस्या का आपकी पर्सनालिटी पर भी असर डालती है. ठंड के मौसम में ये प्रॉब्लम ज्यादा देखने को मिलती है. सिर की त्वचा पर सफेद परत या खुजली से लोग परेशान रहते हैं. इसके लिए मार्केट में कई शैंपू और प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन इनमें केमिकल्स होने की वजह से लंबे समय तक इस्तेमाल करना सही नहीं होता है. ऐसे में आप कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय.
मेथी और दही
आप दही और मेथी से हेयर मास्क तैयार करें. आप मेथी के दानों को पानी में भिगो दें. फिर पेस्ट को तैयार कर लें. दही के साथ इसे मिक्स कर के पेस्ट तैयार करें. इसे बालों में लगाएं. इसे आप आधे घंटे तक रहने दें. फिर इसे आप अच्छे से धोकर साफ कर लें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: उलझे और रूखे बाल? इस परेशानी को दूर करने के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल
एप्पल साइडर विनेगर
डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एप्पल साइडर विनेगर में पानी को मिक्स करें. इस मिश्रण को आप कॉटन बाल्स की मदद से स्कैल्प पर लगाएं. इसे थोड़ी देर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर आप अच्छे से इसे धो लें. ये डैंड्रफ की समस्या को कम करता है.
नींबू और नारियल तेल
आप हल्के गर्म नारियल के तेल में नींबू के रस को मिलाएं. इसे आप स्कैल्प में लगाएं. थोड़ी देर के लिए रहने दें. इसके बाद आप इसे धो लें.
एलोवेरा
बालों के लिए एलोवेरा फायदेमंद होता है. एलोवेरा में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: अब ड्राई हेयर नहीं, बालों को बनाएं मुलायम, अपनाएं ये टिप्स
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: नीम से करें बालों की केयर, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.

