Hair Care Tips: हर किसी को सुंदर और मुलायम बाल चाहिए, लेकिन समय के साथ प्रदूषण, गलत हेयर प्रोडक्ट्स और मौसम के बदलाव हमारे बालों को रूखा, बेजान और फ्रिजी बना देते हैं. फ्रिजी बाल केवल दिखने में खराब नहीं लगते, बल्कि इन्हें संभालना भी काफी मुश्किल हो जाता है. ये आपके स्टाइल को खराब कर देते हैं. फ्रिजी या उड़े उड़े बाल में न तो बालों में स्टाइल टिक पाता है और न ही वे अच्छे दिख पाते हैं. लेकिन थोड़ी सी सही देखभाल और घरेलू नुस्खों से आप फ्रिजी बालों को भी मुलायम, मैनेजेबल और चमकदार बना सकती हैं. आप कुछ हेयर केयर टिप्स का इस्तेमाल कर फ्रजी बालों की समस्या को कम कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स.
तेल से मसाज करें
अगर आप भी फ्रिजी बालों से परेशान हैं तो आप तेल से मसाज करें. आप नारियल का तेल हल्का गुनगुना करके मसाज करें. इससे बालों में नमी बनी रहती है और रूखापन कम होता है.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: कॉफी है बालों के लिए फायदेमंद, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
सही शैम्पू और कंडीशनर चुनें
बालों की सफाई भी जरूरी है. इसके लिए आप सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें. शैम्पू के बाद कंडीशनर को जरूर लगाए. हेयर वॉश के बाद हल्का सा सीरम लगाने से बाल सिल्की और मैनेजेबल रहते हैं. आप बालों को ज्यादा धोने से बचें.
गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करें
बालों को धोने के लिए आप बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करें. इस से बाल और ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. आप गुनगुने या ठंडा पानी का इस्तेमाल करें. ये आपके बालों के लिए बेहतर रहेगा.
हीट स्टाइलिंग कम करें
स्ट्रेटनर, कर्लर और ड्रायर का रोजाना इस्तेमाल बालों को फ्रिजी बनाता है. इसलिए आप हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल कम से कम करें.
हेयर स्टाइल को रखें सही
बालों की सही देखभाल के लिए आप सही हेयर स्टाइल को रखें. आप टाइट हेयर स्टाइल बचाने से बचें और लूज हेयर स्टाइल को रखें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: अब ड्राई हेयर नहीं, बालों को बनाएं मुलायम, अपनाएं ये टिप्स
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: नीम से करें बालों की केयर, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

