Moong Dal Recipe Ideas: मूंग दाल का इस्तेमाल घरों में बहुत आम है. इस दाल से आप कई चीजों को बना सकते हैं और ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इसका स्वाद भी लाजवाब होता है. इसे आप हल्के और सादे भोजन से लेकर टेस्टी स्नैक्स और मिठाइयों तक में इस्तेमाल कर सकते हैं. आप जल्दी में हों या खास मौके पर कुछ स्पेशल बनाना चाहते हों, मूंग दाल का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन मूंग दाल रेसिपी आइडियाज.
क्लासिक मूंग दाल तड़का

मूंग दाल से जो रेसिपी सबसे आमतौर पर बनाई जाती है वह है मूंग दाल तड़का. ये एक सिंपल और बेहद स्वादिष्ट रेसिपी है. दाल में हल्दी डालकर उबालें और फिर घी, जीरा, लहसुन और लाल मिर्च का तड़का डालें. इसमें कुछ मसालों को मिक्स करें. इसे आप रोटी या चावल के साथ सर्व करें.
यह भी पढ़ें- Sabudana Recipe Ideas for Breakfast: साबूदाना से दें नाश्ते का नया ट्विस्ट, ट्राई करें ये ब्रेकफास्ट रेसिपी आइडियाज
मूंग दाल चीला

आप सुबह के नाश्ते में मूंग दाल का चीला को ट्राई कर सकते हैं. ये आसानी से बन जाता है. रातभर के लिए मूंग दाल को भिगो दें. इसके बाद आप दाल को पीसकर इसमें आप नमक, हरी मिर्च और अदरक के पेस्ट को डालकर बैटर बना लें. इससे आप चीला को तैयार करें.
मूंग दाल पकौड़े

बारिश के मौसम में अगर आपको स्नैक्स में पकौड़े खाना है तो आप मूंग दाल पकौड़े को ट्राई करें. मूंग दाल पकौड़े बनाने के लिए मूंग दाल भिगो लें और इसे पीस लें. इसमें हरी मिर्च, अदरक, नमक और मसाले डालकर पकौड़े का बैटर तैयार करें और इससे पकौड़े को फ्राई कर लें.
मूंग दाल स्टफ्ड पराठा

सुबह या शाम का नाश्ता हो, या हल्का खाना, मूंग दाल स्टफ्ड पराठा हर मौके पर लाजवाब लगता है. आप इसे अचार या चटनी के साथ सर्व करें.
मूंग दाल हलवा

अगर आपका मीठा खाने का मन है तो आप मूंग दाल हलवा को जरूर बनाएं. घी में भुनी मूंग दाल का पाउडर को दूध और चीनी के साथ पकाकर बनाएं स्वादिष्ट हलवा को तैयार करें.
यह भी पढ़ें- Oats Recipe Ideas: ओट्स से बनाएं ये डिलीशियस रेसिपी, बच्चों से बड़ों तक सबको आएंगी पसंद
यह भी पढ़ें- Homemade Murmura Chivda: शाम की चाय के साथ ट्राई करें परफेक्ट मुरमुरा चिवड़ा, घर पर बनाएं कुरकुरा स्नैक

