25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Tourism: हरियाणा के इस शहर में है घूमने के लिए आकर्षक जगहें

India Tourism: हरियाणा का यमुना नगर एक दर्शनीय स्थल है, जहां बहुत सारे पर्यटन स्थल मौजूद हैं. तो चलिए आज हम आपको यमुना नगर में स्थित कुछ शानदार पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं.

India Tourism: भारत में कई जगहें ऐसी हैं, जो अपने प्राकृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और प्राचीन महत्व के लिए जानी जाती है. ये खूबसूरत और प्राचीन जगहें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यही कारण है कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के अलग-अलग हिस्सों में अनेकों दर्शनीय पर्यटन स्थल मौजूद हैं. दार्जिलिंग के बर्फीले पहाड़ से लेकर असम के चाय बागान तक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं. मगर भारत में कुछ ऐसे पर्यटन स्थल भी मौजूद हैं जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. हरियाणा का यमुना नगर भी एक ऐसा ही शहर है, जहां अनेकों पर्यटन स्थल मौजूद हैं. इन मनोरम दर्शनीय स्थलों की खूबसूरती और महत्व इन्हें पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाता है. आप भी यमुना नगर की इन खास पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं:

कलेसर राष्ट्रीय उद्यान

Kalesar National Park
Kalesar national park

कलेसर राष्ट्रीय उद्यान यमुना नगर में मौजूद एक प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य है, जो पिकनिक मनाने के लिए परफेक्ट स्पॉट है. कलेसर राष्ट्रीय उद्यान जैव विविधता और प्रकृति के संरक्षण के लिए मशहूर है. बड़ी संख्या में सैलानी आसपास की जगहों से कलेसर राष्ट्रीय उद्यान घूमने आते हैं.

Also Read: India Tourism: विदेशी पर्यटकों को भी पसंद है उत्तर प्रदेश, जानें किन जगहों पर घूमना रहेगा खास

पंचमुखी हनुमान मंदिर

Panchmukhi Hanuman Mandir
Panchmukhi hanuman mandir

हरियाणा के प्रमुख शहरों में से एक यमुनानगर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर राम भक्त बजरंगबली को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है. इस प्राचीन मंदिर का इतिहास करीब 500 साल पुराना है. कहा जाता है इस मंदिर में आने वाले भक्तों की मनोकामना जरुर पूरी होती है. प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रति भक्तों में अपार श्रद्धा है.

चनेती बौद्ध स्तूप

Chaneti Buddhist Stupa
Chaneti buddhist stupa

मौर्य राजा के समय बना चनेती बौद्ध स्तूप यमुना नगर में स्थित एक बेहद खास और आकर्षक संरचना है. काफी संख्या में पर्यटक इस बौद्ध स्तूप को देखने आते हैं. यह स्तूप बौद्ध धर्म के लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है.

गुरुद्वारा श्री थड़ा साहिब

Gurudwara Sri Thada Sahib
Gurudwara sri thada sahib

गुरुद्वारा श्री थड़ा साहिब यमुनानगर में मौजूद एक धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र है. यह गुरुद्वारा सिख धर्म के लोगों का पवित्र तीर्थ स्थल है, जहां आने पर आपको शांति और सुकून का अनुभव मिलेगा.

Also Read: India Tourism: 15 अगस्त पर बना रहे हैं घूमने का प्लान तो चले आइए राजस्थान

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें