24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Tourism: विदेशी पर्यटकों को भी पसंद है उत्तर प्रदेश, जानें किन जगहों पर घूमना रहेगा खास

India Tourism: उत्तर प्रदेश एक पर्यटन प्रमुख राज्य है, जहां प्राचीन नगरी काशी से लेकर आगरा का ताजमहल तक मौजूद है. उत्तर प्रदेश के कई शहर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं, जहां देश-विदेश से सैलानी घूमने आते हैं.

India Tourism: भारत का उत्तर प्रदेश राज्य अपने धार्मिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व के कारण प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यह राज्य पर्यटकों को भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखाता है. यहां के खाने से लेकर इतिहास और शहर तक दुनिया भर में मशहूर हैं. यहां दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल भी मौजूद है. उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां हिंदुओं के आराध्य भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान परशुराम का जन्म स्थान है. यही कारण है उत्तर प्रदेश, देश के साथ विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है. अगर आपने भी उत्तर प्रदेश आने का प्लान बनाया है तो आपके लिए खास रहेंगे ये शहर:

झांसी

Jhansi
Jhansi

झांसी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐतिहासिक स्थान है, जो भारतीय शासकों की वीरता का प्रमाण है. यहां मौजूद झांसी का किला और मैदान जहां रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ा था, आपके लिए दर्शनीय स्थल है. झांसी भारत के गौरवशाली इतिहास का जीवंत उदाहरण है.

Also Read: Ancient Universities of India: इन प्राचीन विश्वविद्यालयों ने भारत को वैश्विक स्तर पर बनाया था शिक्षा का केंद्र

बनारस

Varanasi
Varanasi

विश्व के प्राचीन शहरों में शामिल बनारस, जिसे काशी और वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है, भगवान शिव की पवित्र भूमि है. यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दुनिया के बेहतरीन वस्त्र उद्योग में से एक है. बनारस की चाट, साड़ियां, पान और काशी विश्वनाथ का मंदिर सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां का गंगा घाट लोगों को अपनी ओर खींचता है. हर वर्ष बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक बनारस घूमने पहुंचते हैं.

मथुरा-वृंदावन

Vrindavan
Vrindavan

उत्तर प्रदेश में मौजूद मथुरा-वृंदावन हिंदू धर्म की पवित्र भूमि है. यहीं भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. मथुरा-वृंदावन वही जगह है, जहां हमें भगवान कृष्ण और राधा रानी से जुड़े कई प्रमाण देखने को मिलते हैं. यहां स्थित प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, निधिवन, द्वारकाधीश मंदिर, रंगजी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्म स्थान सहित कई जगहें घूमने के लिए बेहतरीन हैं. यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.

Also Read: India Tourism: गोवा के ये प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है पर्यटकों की पसंद, जानिए क्यों है खास

प्रयागराज

Prayagraj
Prayagraj

त्रिवेणी संगम और कुंभ मेले के लिए विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां पूरे साल देश-विदेश से लोग गंगा, यमुना और सरस्वती जैसी पवित्र नदियों का संगम देखने आते हैं. प्रयागराज का आनंद भवन भी सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र है. प्रयागराज में मौजूद अकबर का किला को भी पर्यटक पसंद करते हैं. यही कारण है प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में शामिल है.

विंध्याचल

Vindhyachal
Vindhyachal

उत्तर प्रदेश का विंध्याचल शहर धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इस प्रसिद्ध शहर में मां विंध्यवासिनी देवी का मंदिर है, जो हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल है. गंगा किनारे स्थित इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. इस प्राचीन मंदिर का उल्लेख हिंदू धर्म के पुराणों में भी मिलता है. अपने आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व के कारण विंध्याचल उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है.

Also Read: India Tourism: मॉनसून में महाराष्ट्र घूमने का है प्लान, तो जरूर चखें ये लजीज व्यंजन

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें