10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Summer Kurti Designs: गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिजाइनर कुर्तियां,बन जाएगी आपकी फेवरेट

Summer Kurti Designs: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ट्रेंडिंग कुर्ती डिजाइन्स जो इस गर्मी के मौसम में आपको अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करने चाहिए. ये कुर्तियां स्टाइलिश लुक देने के साथ ही आपके फेवरेट बनने वाली हैं.

Summer Kurti Designs: गर्मी आते ही महिलाएं ऐसा ऑउटफिट वियर करना चाहती हैं जो हल्के होने के साथ ही आरामदायक भी हो. ऐसे में उनकी पहली पसंद हमेशा कुर्ती होती है, जो हमेशा से ट्रेंड में रहती है. गर्मियों में कॉलेज गर्ल्स, ऑफिस जाने वाली महिलाएं या कैजुअल आउटिंग के लिए कुर्ती सबसे बेस्ट ऑप्शन होती है. कम्फर्टेबल होने के साथ ही इसमें आपको अधिक गर्मी भी नहीं लगती. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ट्रेंडिंग कुर्ती डिजाइन्स जो इस गर्मी के मौसम में आपको अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करने चाहिए. ये कुर्तियां स्टाइलिश लुक देने के साथ ही आपकी फेवरेट बनने वाली हैं.

स्ट्रेट कुर्ती

Untitled Design 2 3
Summer kurti designs: गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिजाइनर कुर्तियां,बन जाएगी आपकी फेवरेट 7

गर्मी के दिनों में वियर करने के लिए स्ट्रेट कुर्ती सभी महिलाओं की पहली पसंद होती है. यह स्टाइलिश लुक देने के साथ ही कम्फर्टेबल भी होती है. इसमें कुर्ती के साथ स्ट्रेट पैंट वियर किया जाता है.

ट्यूनिक कुर्ती

Untitled Design 12
Summer kurti designs: गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिजाइनर कुर्तियां,बन जाएगी आपकी फेवरेट 8

यह एक शॉर्ट लेंथ की कुर्ती होती है जो बहुत ही लूज और आरामदायक होती है. इन कुर्तियों को आप जीन्स, ट्राउजर्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

काफ्तान कुर्ती

Untitled Design 3 4
Summer kurti designs: गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिजाइनर कुर्तियां,बन जाएगी आपकी फेवरेट 9

आजकल काफ्तान कुर्ती बहुत फैशन में चल रही है. यह बहुत ही ढ़ीला ढ़ाला होता है जो अक्सर कॉटन या सिल्क फैब्रिक से तैयार किया जाता है. यह आपको बहुत ही यूनिक स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

शर्ट कॉलर कुर्ती

Untitled Design 4 3
Summer kurti designs: गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिजाइनर कुर्तियां,बन जाएगी आपकी फेवरेट 10

शर्ट कॉलर कुर्ती में शर्ट के कॉलर की तरह डिजाइन होता है. यह कुर्ती स्टाइलिश और मॉडर्न दिखती है, और गर्मियों में बहुत आरामदायक भी होती है. इन कुर्तियों को आप स्ट्रेट जीन्स, या प्लाजो के साथ वियर कर सकते हैं.

ए लाइन कुर्ती

Untitled Design 5 2
Summer kurti designs: गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिजाइनर कुर्तियां,बन जाएगी आपकी फेवरेट 11

इस तरह की कुर्ती में कमर के ऊपर से फिटिंग होती है और नीचे से यह ए-लाइन शेप में खुलता है, जो इसे एक सुंदर और आकर्षक लुक देता है.  ए लाइन कुर्ती का डिजाइन ऐसा होता है कि यह आपके शरीर को एक स्लिम और स्मार्ट लुक देता है. 

ये भी पढ़ें: Women Bottom Wear For Summer: जीन्स के जगह इन बॉटम वियर को करें ट्राई, गर्मियों में रहेंगे कम्फर्टेबल और दिखेंगी फैशनेबल

ये भी पढ़ें: Summer Skirt Designs: गर्मियों में चाहती हैं कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लुक तो ट्राई करें ये ट्रेंडी स्कर्ट डिजाइंस

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel