13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sama Rice Pulao Recipe: व्रत में बनाएं समा चावल का पुलाव,स्वाद और सेहत का परफेक्ट मेल

Sama Rice Pulao Recipe: व्रत और नवरात्रि के लिए हेल्दी और स्वादिष्ट समा चावल का पुलाव बनाएं. आसान स्टेप्स और पौष्टिक सामग्री के साथ तैयार करें यह टेस्टी व्रत स्पेशल डिश.

Sama Rice Pulao Recipe: नवरात्रि आने के साथ ही व्रत करने का सिलसिला भी शुरु हो जाता है.ऐसे में व्रत और उपवास के दौरान अक्सर हम सोचते हैं कि क्या खाना हमारे सेहत के लिये लाभदायक होगा. अगर आप भी इस बार नवरात्रि या किसी भी व्रत के लिए कुछ अलग और पौष्टिक बनाना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए ही है.समा के चावल से बना पुलाव न सिर्फ व्रत के लिए परफेक्ट है बल्कि यह स्वाद और सेहत में भी सही होता है. समा का चावल खाने में जितना हल्का होता है उतना ही स्वादिष्ट भी होता हे. तो चलिए जानते हैं इस खास पुलाव की आसान रेसिपी.

सामग्री

  • सामक चावल – 1 कप
  • पानी – 2 कप
  • घी – 1-2 टेबल स्पून
  • जीरा – 1 टी स्पून
  • कटा हुआ अदरक – 1 टी स्पून
  • हरी मिर्च – 1-2 (कटी हुई)
  • सब्जियां – गाजर, मटर, बीन्स (कटे हुए) – 1 कप
  • नमक – स्वादानुसार
  • हरा धनिया – सजावट के लिए

विधि

  • सामक चावल धोएं: सामक चावल को 10-15 मिनट पानी में भिगो दें और फिर पानी निकाल दें.
  • तड़का तैयार करें :पैन में घी गरम करें.इसमें जीरा डालें और चटकने दें. अदरक और हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड भूनें.
  • सब्जियां डालें : कटे हुए गाजर, मटर और बीन्स डालकर 2-3 मिनट हल्का भूनें.
  • सामक चावल मिलाएं: भीगे हुए सामक चावल डालें और हल्का भूनें.
  • पानी और नमक डालें: 2 कप पानी और स्वादानुसार नमक डालें.ढककर मध्यम आंच पर 10 से12 मिनट पकाएं जब तक चावल नरम न हो जाए.
  • सजावट और सर्व करें: ऊपर से हरा धनिया डालकर गरमागरम पुलाव परोसे.

Also read : Vegetable Biryani Recipe: झटपट बनाएं कुकर में वेज बिरयानी, हर दाने में स्वाद और खुशबू का जादू

Also Read : Lauki ke Pakode Recipe: शाम की चाय के साथ बनाएं हेल्दी और टेस्टी लौकी के पकौड़े

Also Read : Coconut Kheer Recipe: इस तरह बनाएं नारियल की खीर जो स्वाद में हो लाजवाब

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel