Safety Pin Hacks: मामूली सी दिखने वाली सेफ्टी पिन हमारे कई सारी बड़े कामों को आसानी से चुटकियों में ही निपटा सकती है.इसका ज्यादातर इस्तेमाल साड़ी को पिन करने में या फिर किसी फटे हुए कपड़े को जोड़ने के लिए किया जाता है.इसका आविष्कार साल 1849 में वॉल्टर हंट द्वारा किया गया था.जिस उन्होंने अपनी पत्नी के लिए बनाया था.लेकिन की आप जानते है कि ये सेफ़्टी पिन बड़े-बड़े कामों को आसानी से निपटा सकते हैं. इस आर्टिकल में आज जानते है इसके असरदार हैक्स.
ये हैं असरदार हैक्स
- अक्सर ऐसा होता है कि छोटे बच्चे रुमाल को खो देते हैं.हर दिन नए रुमाल को देना बहुत परेशानी होती है.ऐसे में जब भी बच्चें कहीं जाते है तो उनके कपड़ों में ऊपर कि तरफ रुमाल को सेफ्टी पिन से सिक्योर कर देते हैं.इससे रुमाल भी नहीं गुमता है और बच्चों को भी आसानी होती है.
यह भी पढ़ें: Capsicum Appam: झटपट नाश्ते के लिए अब नहीं होना होगा परेशान, कुछ यूं तैयार करें शिमला मिर्च अप्पम
- अगर कहीं पार्टी में जानें से पहले आप कोई नेकलेस पहनिए और अगर उसकी पिन टूट जाए तो छोटी सेफ्टी पिन की मदद से नेकलेस को पहनने के लायक बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Veg Fish Recipe: आधे भारत ने नहीं चखा इस वेज मछली का स्वाद, जानिए इसे बनाने का तरीका
- स्मार्टफोन हमारी कई सारी चीजों में मदद करता हैं, इस स्मार्टफोन में सिम स्लॉट को निकालने के लिए जो पिन जाती हैं अगर वो खो जाए तो बहुत परेशानी होती हैं.ऐसे में सेफ्टी पिन बहुत मददगार साबित होता है.
यह भी पढ़ें: Whitening Teeth: महंगे प्रोडक्ट नहीं, ये घरेलू नुस्खे बना देंगे आपके दांत मोती जैसे सफेद
- अगर भरे बाजार में आपकी पैंट कि जीप टूट जाए या खुल जाए तो बहुत ज्यादा शर्मिंदगी होती है.ऐसे में आप सेफ्टी पिन की मदद से जीप को ठीक कर सकते हैं.