16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pumpkin Leaf Pakora: कद्दू के फूल नहीं, इस बार ट्राई करें पत्तों के स्वादिष्ट पकौड़े, जानें बनाने की आसान रेसिपी 

Pumpkin Leaf Pakora: कद्दू के फूलों का पकौड़ा तो आपने घर पर बनाकर ट्राई किया होगा लेकिन आज हम आपको कद्दू के पत्तों का पकौड़ा बनाने की रेसिपी बताएंगे.

Pumpkin Leaf Pakora: ठंड का मौसम चल रहा है इस ठंडी शाम में अगर चाय के साथ गरमा-गरम पकौड़े मिल जाए तो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं. अगर आप आलू, प्याज या पनीर पकौड़े से कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो इस बार कद्दू के पत्ते का पकौड़ा बनाना बेस्ट होगा. कद्दू के फूल से बना पकौड़ा तो आपने खाया होगा जो न सिर्फ कुरकुरा होता है बल्कि खाने में भी बहुत टेस्टी और हेल्दी होता है. तो आइए बताते हैं आज हम आपको घर पर आसानी से कद्दू के पत्तों के पकौड़े बनाने की आसान विधि. 

कद्दू के पत्तों के पकौड़े बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • कद्दू के ताजा पत्ते – 10-12
  • बेसन – 1 कप
  • चावल का आटा – 2 चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच 
  • हल्दी – आधा चम्मच 
  • धनिया पाउडर – एक चम्मच 
  • अजवाइन – आधा चम्मच 
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – आवश्यकतानुसार
  • तेल – तलने के लिए

यह भी पढ़ें: Mix Veg Suji Pakoda: ठंडी शाम का करारा स्वाद, घर पर बनाएं मिक्स वेज सूजी पकौड़ा 

यह भी पढ़ें: Moong Dal Pyaz Ke Pakode: शाम की भूख को करें गायब, बनाएं मूंग दाल प्याज के गरमा-गरम पकौड़े 

कद्दू के पत्तों के पकौड़े बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले कद्दू के पत्तों को अच्छे से धो लें. कद्दू के पत्ते को आप अपने अनुसार काट लें. 
  • अब एक बर्तन में बेसन, चावल का आटा, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अजवाइन और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें इसके बाद इसमें पानी थोड़ा-थोड़ा डालते हुए गाढ़ा बैटर तैयार करें. 
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें, फिर कटे हुए पत्ते को बैटर में डुबोकर गर्म तेल में अच्छे से तल लें. तले हुए पकौड़े को टिशू पेपर पर निकाल लें. 
  • अब तैयार हुए गरमा-गरम पकौड़े को चटनी या चाय के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Baingan Pakora Recipe: ठंडी शाम में तैयार करें गरमा-गरम बैंगन के पकौड़े, खाने के बाद हर कोई हो जाएगा फैन 

यह भी पढ़ें: Chawal Ki Puri: चावल के आटे से बनाएं क्रिस्पी पूरियां, खाने में लगेंगी हल्की 

यह भी पढ़ें: Potato Ring Recipe: रोज का आलू अब नहीं रहेगा सिंपल, झटपट बनाएं चटपटी पोटैटो रिंग्स

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel