ePaper

Paneer Veg Cutlet Recipe: सर्दियों की शाम को बनाएं स्पेशल, चाय के साथ सर्व करें क्रिस्पी और टेस्टी पनीर वेज कटलेट

3 Nov, 2025 11:52 am
विज्ञापन
Paneer Veg Cutlet Recipe

Paneer Veg Cutlet Recipe , (AI Image)

Paneer Veg Cutlet Recipe: सर्दियों की शाम में चाय के साथ कुछ क्रिस्पी खाना चाहते हैं? तो ट्राई करें ये पनीर वेज कटलेट रेसिपी. इस आर्टिकल में जानिए पनीर वेज कटलेट बनाने का आसान तरीका.

विज्ञापन

Paneer Veg Cutlet Recipe: ठंड के मौसम में शाम के नाश्ते में कुछ गरमा-गरम और स्वादिष्ट खाने का मन हर किसी को करता है. इस मौसम में अगर शाम चाय के साथ कुछ क्रिस्पी और टेस्टी मिल जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी शाम को थोड़ा स्पेशल बनाना चाहते हैं तो ये मजेदार और टेस्टी स्नैक बनाकर ट्राई कर सकते हैं. पनीर, आलू और ताजी सब्जियों से तैयार ये कटलेट बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होता है. साथ ही चटपटे मसाले और नींबू का स्वाद इसे और भी लजवाब बना देता है. ऐसे में इस आर्टिकल में हम बताएंगे टेस्टी पनीर वेज कटलेट बनाने की आसान रेसिपी. 

पनीर वेज कटलेट बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • पनीर – 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ) 
  • गाजर- आधा कप
  • शिमला मिर्च – आधा कप 
  • उबले आलू – एक कप (कद्दूकस किया हुआ) 
  • ब्रेड क्रंब्स – एक कप 
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
  • अदरक – एक छोटा चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • प्याज- एक बारीक कटा हुआ
  • धनिया पत्ता – दो बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ 
  • नींबू का रस – दो चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • जीरा पाउडर – आधा चम्मच
  • चाट मसाला – एक चम्मच
  • गरम मसाला – एक चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार 

यह भी पढ़ें: Sabudana Chivda Recipe: साबूदाना से बनाएं ये क्रिस्पी नमकीन, स्वाद ऐसा की हर किसी को आएगा पसंद 

यह भी पढ़ें: Poha Cutlet Recipe: शाम की हल्की भूख मिटानी हो तो ट्राई करें ये टेस्टी पोहा कटलेट, जानें बनाने का आसान तरीका

पनीर वेज कटलेट बनाने की आसान विधि क्या है?

  • सबसे पहले एक बाउल में कद्दूकस किया आलू और पनीर डालकर मिलाएं. 
  • इसमें गाजर, शिमला मिर्च, प्याज, हरी मिर्च और अदरक डालकर मिक्स करें.
  • अब इसमें स्वाद के लिए मसाले,नमक, नींबू का रस और धनिया पत्ता डालकर अच्छे से मिलाएं. 
  • अब बाइंडिंग के लिए इसमें थोड़ा ब्रेड क्रंब्स मिलाएं और इसे अच्छे से गूंथ लें.
  • अपने पसंद के आकार में आप गोल या फिर फ्लैट शेप के कटलेट बनाकर तैयार करें.
  • तैयार कटलेट को ब्रेड क्रंब्स में लपेटने के लिए एक कटोरी में अरारोट को पानी में डालकर मिलाएं और तैयार स्लरी में ब्रेड क्रंब्स को लपेटते जाए. 
  • अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और कटलेट को मीडियम फ्लेम पर पकाएं.
  • जब कटलेट दोनों तरफ से सुनहरा हो जाए मतलब ये तैयार है. अब इसे ध्यान से कड़ाही से निकालकर किसी टिश्यू पेपर पर रखें जिससे एक्स्ट्रा तेल बाहर निकल जाए.
  • अब गरमा-गरम और स्वादिष्ट कटलेट बनकर तैयार है. इसे टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Instant Chana Bhel: इवनिंग स्नैक के लिए कुछ हेल्दी खाने का है मन? तो मिनटों में तैयार करें ये चटपटा और स्वादिष्ट चना भेल 

यह भी पढ़ें: Moong Dal Mathri Recipe: घर आए मेहमानों को सर्व करें यह स्पेशल नमकीन, इस तरह बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी मूंग दाल मठरी

विज्ञापन
Sakshi Badal

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें