22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Instant Chana Bhel: इवनिंग स्नैक के लिए कुछ हेल्दी खाने का है मन? तो मिनटों में तैयार करें ये चटपटा और स्वादिष्ट चना भेल 

Instant Chana Bhel: शाम की हल्की भूख मिटानी हो या फिर शाम के लिए कुछ चटपटा खाने का मन हो, तो आप ये चटपटी और मसालेदार भेल बनाकर ट्राई कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं घर पर बाजार जैसे चना भेल बनाने की आसान रेसिपी.

Instant Chana Bhel: अगर आप रोज रोज एक जैसे स्नैक खाकर बोर हो गए है और शाम की हल्की भूख के लिए कुछ अलग बनाने की सोच रहे हैं तो यह सिंपल लेकिन स्वादिष्ट रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. बिना तेल के चटपटे मसालों और चटनी से बनकर तैयार होने वाली यह रेसिपी वजन का ख्याल रखने वाले लोगों के लिए भी परफेक्ट है. प्रोटीन से भरपूर यह स्नैक आइटम को आप कभी भी बनाकर खा सकते हैं. चाहे घर पर मेहमान आए हो या फिर इवनिंग हाउस पार्टी ये हर मौके के लिए बेस्ट है. तो चलिए जानते हैं चटपटा और स्वादिष्ट चना भेल बनाने का तरीका. 

चना भेल बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • काले चने – 2 कप (उबले हुए)
  • गाजर – एक (कद्दूकस किया हुआ)
  • चुकंदर – एक (कद्दूकस किया हुआ)
  • पत्तागोभी – आधा कप 
  • आलू – दो उबले हुए
  • हरी मिर्च – दो बारीक कटी हुई
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • अमचूर पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • काला नमक – स्वादानुसार
  • चाट मसाला – आधा छोटा चम्मच
  • मसाला प्याज – आधा कप 
  • हरी चटनी – दो बड़े चम्मच
  • इमली चटनी – 3 बड़े चम्मच
  • नमकीन सेव – दो बड़े चम्मच
  • धनिया पत्ता – गार्निश के लिए 

यह भी पढ़ें: Sabudana Chivda Recipe: साबूदाना से बनाएं ये क्रिस्पी नमकीन, स्वाद ऐसा की हर किसी को आएगा पसंद 

यह भी पढ़ें: Moong Dal Mathri Recipe: घर आए मेहमानों को सर्व करें यह स्पेशल नमकीन, इस तरह बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी मूंग दाल मठरी

चना भेल बनाने की आसान विधि क्या है?

  • सबसे पहले भिगोए चने को कुकर में डालें और दोगुना पानी डालकर दो सिटी आने तक पकाएं. 
  • जब कुकर ठंडा हो जाए तो ढक्कन खोलकर चने बाहर निकालकर एक बाउल में डालें. 
  • इसमें गाजर, चुकंदर, बारीक कटा पत्तागोभी, उबले हुए आलू, और मसाला प्याज डालकर मिलाएं. 
  • फिर लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला,अमचूर पाउडर और काला नमक डालकर अच्छे से मिलाएं. 
  • इसमें ऊपर से हरी चटनी, इमली खजूर की खट्टी मीठी चटनी डालकर सारी सामग्री मिलाएं. 
  • भेल में बारिक कटा धनिया पत्ता और सेव डालकर मिलाएं और इसे सर्व करें.  
  • अब आपका टेस्टी और चटपटा चना भेल तैयार है. 

यह भी पढ़ें: Poha Cutlet Recipe: शाम की हल्की भूख मिटानी हो तो ट्राई करें ये टेस्टी पोहा कटलेट, जानें बनाने का आसान तरीका

यह भी पढ़ें: Oil Free Veg Sandwich Recipe: कम समय में तैयार करें ऑयल फ्री वेज सैंडविच, स्वाद और सेहत दोनों में है बेस्ट

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel