21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oil Free Veg Sandwich Recipe: कम समय में तैयार करें ऑयल फ्री वेज सैंडविच, स्वाद और सेहत दोनों में है बेस्ट

Oil Free Veg Sandwich Recipe: अगर आप दिन की शुरूआत हेल्दी तरीके से करना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस आर्टिकल में जानिए ऑयल फ्री वेज सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी.

Oil Free Veg Sandwich Recipe: ऑयल फ्री वेज सैंडविच बहुत ही हेल्दी और टेस्टी रेसिपी है. सुबह की हड़बड़ी में आप आसानी से इसे बनाकर तैयार कर सकते हैं. बिना तेल से बनी यह डिश बच्चों के लिए भी एक हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन है. ऑफिस लंचबॉक्स हो या फिर बच्चों का टिफिन यह हर मौके के लिए परफेक्ट है. बस कुछ ही इंग्रीडिएंट्स से आप इंस्टेंट ऑयल फ्री वेज सैंडविच बनाकर तैयार कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ऑयल फ्री वेज सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी. 

ऑयल फ्री वेज सैंडविच बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • ब्रेड स्लाइस – 6 
  • खीरा – आधा कप (बारिक कटा हुआ)
  • शिमला मिर्च – आधा कप (बारिक कटा हुआ)
  • टमाटर – आधा कप (बारिक कटा हुआ)
  • प्याज – आधा कप (बारिक कटा हुआ)
  • टमाटर सॉस – दो चम्मच 
  • हरी चटनी – दो चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार 
  • काली मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • ऑरिगेनो- एक चौथाई छोटा चममच
  • चिल्ली फ्लेक्स – एक चौथाई छोटा चममच
  • लो फैट चीज – 3 क्यूब

यह भी पढ़ें: Leftover Dal Paratha Recipe: बची हुई दाल से बनाएं ये टेस्टी पराठा, स्वाद ऐसा की खाकर हर कोई करेगा तारीफ 

यह भी पढ़ें: Bhopal Style Poha Recipe: सुबह की शुरूआत करें देसी स्वाद के साथ, नाश्ते में बनाएं स्पेशल भोपाली पोहा रेसिपी

ऑयल फ्री वेज सैंडविच बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले एक बाउल में बारिक कटा हुआ खीरा, प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालें. इसमें नमक,काली मिर्च पाउडर, ऑरिगैनो और चिल्ली फ्लेक्स डालकर मिलाएं. 
  • अब एक ब्रेड स्लाइस पर टमाटर सॉस लगाएं और दूसरे पर हरी चटनी डालकर मिलाएं. 
  • फिर तैयार मिश्रण को ब्रेड के ऊपर रखकर फैलाएं. इसके ऊपर चीज क्यूब को कद्दूकस करें और दूसरे स्लाइस को ऊपर से रख दें.
  • अब एयरफ्रायर में डालकर 180 डिग्री तापमान पर 5 से 6 मिनट के लिए पकाएं.
  • अगर आपके पास एयरफ्रायर नहीं है तो आप नॉन स्टिक पैन पर भी इसे बिना किसी तेल के इस्तेमाल के पका सकते हैं. इसके लिए तवा गरम करें और ब्रेड स्लाइस को रख दें.
  • इसे मीडियम फ्लेम पर दोनों तरफ से पकाएं. पकने के बाद टमाटर सॉस या फिर पुदीना डिप के साथ गरमा-गरम सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Instant Poha Idli For Breakfast: मिनटों में बनाएं हेल्दी और टेस्टी नाश्ता, खाकर बच्चे और बड़े सब कहेंगे वाह

यह भी पढ़ें: Aloo Puri Recipe: सुबह के नाश्ते में बनाएं ये स्पेशल आलू स्टफड पूरी, बच्चों से लेकर बड़े सभी करेंगे पसंद

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel