Pawan Singh Bajrangi Movie: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी नए-नए गानों के वजह से खूब सुर्खियों में है. हालांकि अब सिर्फ उनके गाने नहीं, उनकी नई फिल्म भी दर्शकों के बीच आ गई है. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘बजरंगी’ यूट्यूब पर रिलीज हो गई है. 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस एक्शन फिल्म ने दर्शकों के बीच बवाल मचा दिया था. लेकिन अब यह फिल्म यूट्यूब पर धमाल मचाने आ गई है. आशी फिल्म्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म को करीब 6 घंटे पहले रिलीज किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
फिल्म की कहानी
फिल्म में पवन सिंह एक अलग ही अवतार में नजर आते हैं. फिल्म की कहानी उनके और उनकी बहन के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां भाई अपनी बहन की हर हाल में रक्षा करने के लिए ‘बजरंगी’ बन जाता है. कहानी की शुरुआत होती है पवन सिंह की बहन से, जो डॉक्टरी की पढ़ाई करने लंदन जाती है. अपनी बहन को अकेला महसूस न हो, इसलिए पवन सिंह भी उसके साथ लंदन पहुंच जाते हैं. लेकिन वहां पहुंचने के बाद कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है. पवन सिंह की बहन का किडनैप हो जाता है. इसके बाद शुरू होता है भाई का असली मिशन.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में पवन सिंह का एक्शन, डायलॉग और उनका गुस्से वाला लुक देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. फिल्म में पवन सिंह के साथ हर्षिता कश्यप, अयाज खान, संजीव मिश्रा और अंकित पाठक नजर आएंगे. डायरेक्शन रजनीश मिश्रा का है और फिल्म को अभय कुमार सिंहा ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें: Best Romantic Bhojpuri Movies: लव स्टोरी से लेकर रिवेंज तक, भोजपुरी की इन टॉप रोमांटिक फिल्मों को देखना न भूलें

