Best Romantic Bhojpuri Movies: भोजपुरी फिल्मों की दुनिया जितनी रंगीन है, उतनी ही रोमांटिक भी. यहां रोमांस सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं रहता, बल्कि दिल तक उतर जाता है. भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे जैसे सितारों ने रोमांटिक फिल्मों को एक नया रंग दिया है. उनकी फिल्में सिर्फ प्रेम कहानियों को दिखाती नहीं, बल्कि प्यार, इमोशन और रिश्तों की खूबसूरती को दर्शकों तक पहुंचाती हैं. अगर आप भी भोजपुरी रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपके लिए यह लिस्ट एकदम परफेक्ट है. इन फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया, बल्कि फैन्स के दिलों में हमेशा के लिए खास जगह बना ली.
बलम जी आई लव यू (2018)
निरहुआ और काजल राघवानी की सुपरहिट जोड़ी इस फिल्म में धमाल मचा देती है. गांव की बैकग्राउंड, प्यारी रोमांटिक केमिस्ट्री और शानदार गानों ने इसे एक क्लासिक रोमांटिक फिल्म बना दिया. फिल्म में अशोक समरथ और संजय महानंद भी नजर आते हैं, जबकि अक्षरा सिंह और शुभी शर्मा का कैमियो इसे और खास बनाता है.
मुझे कुछ कहना है (2022)
प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ और काजल राघवानी की यह रोमांटिक फिल्म 2022 की हिट फिल्मों में से एक रही. एक सिम्पल, साफ-सुथरी प्रेम कहानी, जो भावनाओं को बहुत खूबसूरती से पेश करती है. थिएटर में रिलीज के बाद यूट्यूब पर भी इस फिल्म को खूब प्यार मिला.
दुल्हन गंगा पार के (2018)
निरहुआ और काजल की जोड़ी का एक और रोमांटिक धमाका. यह फिल्म रोमांस के साथ एक्शन और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण है. इसमें निरहुआ की बेटी अदिति ने भी डेब्यू किया था. अम्रपाली दुबे का जबरदस्त स्पेशल सॉन्ग “मर्द अभी बच्चा बा” आज भी सुपरहिट है.
प्रेम लीला (2015)
मोनालिसा और विक्रांत सिंह की जोड़ी इस फिल्म में एक प्यारी प्रेम कहानी लेकर आई थी. गांव की सादगी, रिश्तों की मिठास और रोमांटिक ट्रैक ने इसे दिल को छू लेने वाली फिल्म बना दिया.
मेहंदी लगा के रखना (2017)
राजनीश मिश्रा की यह फिल्म दो परिवारों में पनप रही मासूम प्रेम कहानी को बेहद भावुक अंदाज में दिखाती है. आज भी इसके गाने, डायलॉग और रोमांटिक सीन वायरल रहते हैं.
विवाह 2 (2021)
आम्रपाली दुबे, प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह स्टारर यह फिल्म रिश्तों, प्यार और इमोशंस की मजबूत कहानी है. एक फैमिली रोमांटिक ड्रामा जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
रोमियो राजा (2020)
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का जादू इस फिल्म में एक बार फिर छा गया. हालांकि फिल्म एक्शन-ड्रामा थी, लेकिन रोमांस इसकी जान था. मनोज नारायण के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के कई रोमांटिक सीन आज भी यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं.
सैयां जी दगाबाज (2019)
फिल्म में रोमांस के साथ रिवेंज का बेहतरीन मेल है. निरहुआ, अंजना सिंह और मनोज टाइगर के शानदार अभिनय ने इसे एक खूबसूरत इमोशनल-रोमांटिक कहानी बना दिया. फादर के अधूरे मिशन को पूरा करने की जद्दोजहद के साथ फिल्म में रोमांटिक टच भी खूब पसंद किया गया.
बैरी कंगना 2 (2018)
रवि किशन, काजल राघवानी और शुभी शर्मा की दमदार स्टारकास्ट वाली यह फिल्म भी रोमांटिक-ड्रामा की बेहतरीन मिसाल है. खूब रोमांस, खूब ड्रामा और एक जोरदार कहानी सब कुछ इसमें मौजूद है.
सौगंध (2018)
निरहुआ और मनी भट्टाचार्य की जोड़ी इस फिल्म में धमाल करती है. रोमांस के साथ ऐक्शन और कॉमेडी का इसमें ऐसा मसाला है, जो दर्शकों को बांधे रखता है. कई राज्यों में रिलीज हुई इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

