ePaper

Bhojpuri Film: ससुराल में हो रहे अत्याचार का मुंह तोड़ जवाब देने आई स्मृति सिन्हा, रिलीज हुआ 'दुल्हनिया नाच नचाए' का धांसू ट्रेलर

4 Dec, 2025 3:00 pm
विज्ञापन
Bhojpuri Film

भोजपुरी फिल्म 'दुल्हनिया नाच नचाए' का ट्रेलर आउट

Bhojpuri Film: शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह की फिल्म ‘दुल्हनिया नाच नचाए’ का दमदार ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. ट्रेलर में सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि परिवार, रिश्तों, सम्मान और भावनाओं का गहरा मेल देखने को मिलता है.

विज्ञापन

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा दर्शकों के लिए एक बार फिर तोहफा लेकर आई है. शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह स्टारर फिल्म ‘दुल्हनिया नाच नचाए’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि इस बार कहानी सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि परिवार, रिश्ते और भावनाओं की एक मजबूती से दिखाती है. इसी बीच आइए रिश्तों और मूल्यों पर टिकी इस फिल्म की कहानी देखते है. 

फिल्म की कहानी और खासियत

ट्रेलर की शुरुआत में शुभी शर्मा बहुत ही सीधी-सादी और इमोशनल बहू के रोल में नजर आती है. हालांकि उसके ससुराल वाले उसे चैन से जीने नहीं देते है. ससुराल में सिर्फ अम्मा का राज चलता है, जिसे बहुत घमंड होता है. लेकिन उनका घमंड तोड़ने के लिए स्मृति सिन्हा की एंट्री होती है, जो इस घर की दूसरी बहू बनकर आती है. स्मृति का किरदार बहुत ही दमदार, धांसू और एक्शन वाला दिखाया गया है, जो घर में हो रहे अत्याचार को खत्म करेगी. 

फिल्म की टीम

फिल्म के ट्रेलर में अंशुमान सिंह का किरदार काफी ध्यान खींचता है. वह एक ऐसे युवक की भूमिका निभा रहे हैं जो जिम्मेदार, समझदार और परिवार के लिए हमेशा खड़ा रहने वाला इंसान है. ट्रेलर में गांव की गलियां, परंपराएं, परिवारों की एकजुटता, रिश्तों में मिठास और साथ में संघर्ष सब कुछ बहुत सुंदर तरीके से दिखाया गया है. यह फिल्म रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है. इसके निर्माता डॉ. संदीप उज्ज्वल और सुशांत उज्ज्वल हैं. बता दें, यह फिल्म आपको बॉलीवुड की ‘घर हो तो ऐसा’ फिल्म की याद दिला देगा, जिसमें एक्टर अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. 

ये भी पढ़ें: Khushi Kakkar Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ के ‘जहजिया धके उड़ गइले’ से फैंस हुए भावुक, पति के दूर जाने से अनुराधा यादव का हाल हुआ बेहाल

ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Ahiran Song: फैंस के बीच फिर बवाल मचा रहा खेसारी लाल यादव का ‘अहिरान’, दो हसीनाओं की अदाओं पर फिसले एक्टर

ये भी पढ़ें: Arvind Akela Kallu: गरीबी से स्टारडम तक, रिक्शा बनाने वाले का बेटा बना भोजपुरी का ‘यूथ सुपरस्टार’, जानें अरविंद अकेला कल्लू की जर्नी और नेटवर्थ

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें