21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How to Deal with Breakup: ब्रेकअप के बाद खुद को संभालना हो रहा है मुश्किल, तो ये जरूरी टिप्स करेंगे आपकी हेल्प

How to Deal with Breakup: ब्रेकअप की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए सामान्य जिंदगी में लौटना थोड़ा मुश्किल होता है. यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देंगे जिससे आप अपनी तकलीफ को भूल जाएंगे.

How to Deal with Breakup: जब भी आप किसी लंबे रिश्ते में होते हैं और उससे अचानक अलग होना पड़े तो ये हर किसी के लिए मुश्किल होता है. ऐसी स्थिति में लोगों का रोना-धोना शुरू हो जाता है. हालांकि इस तरह की तकलीफ से जिंदगी खत्म नहीं होती. ये बात सही है कि गहरे रिश्ते के टूटने से दुख होना तो सामान्य सी बात है.

लाइफ में बढ़ें आगे

जहां तक ब्रेकअप की बात है तो इस मामले में लोग इतनी तकलीफ में होते हैं कि वे खाना-पीना भी छोड़ देते हैं. वह दुखी व्यक्ति हर वक्त पार्टनर की याद में रोता रहता है. आज हम आपको पुराने प्यार को भूलकर आगे बढ़ने के जरूरी टिप्स देंगे जो आपकी मदद करेंगे.

ब्रेकअप से उबरने के जरूरी टिप्स

  • एक बात हमेशा ध्यान रखें कि रिश्ते टूटने से जिंदगी खत्म नहीं होती है. इसलिए ब्रेकअप के बाद खुद को एक कमरे में बंद करने से बेहतर है कि बाहर निकलें और अपने भविष्य को लेकर तैयारी करते रहें.
  • रिश्ते में डिपेंडेंट हो जाने की वजह से ही ब्रेकअप के बाद व्यक्ति अकेले नहीं रह पाता है. उसे बस यही महसूस होता है कि पार्टनर के बिना उसकी जिंदगी का कोई मकसद ही नहीं है. बेहतर होगा कि अपनी इम्पोर्टेंस को समझें. आप खूद को व्यस्त रखने के लिए अपनी पसंद की चीजें करें.
  • कई लोगों को ब्रेकअप के बाद विश्वास नहीं होता है कि उनका पार्टनर उनके पास नहीं है. यह सोचकर वे पुरानी बातों को ही याद करते रहते हैं. ऐसे मामले में जरूरी है कि इस बात को एक्सेप्ट करें और जिंदगी में आगा बढ़ने का प्रयास करते रहें.
  • आपको आपके बेस्ट फ्रेंड से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता है. बेस्ट फ्रेंड का साथ मिल जाए तो आपका सारा दुख दर्द गायब हो जाता है. इसलिए अगर आप ब्रेकअप की समस्या से जूझ रहे हैं तो ऐसे में आप अकेले बिल्कुल न रहें बल्कि अपने दोस्तों के साथ समय बिताना आपके लिए बढ़िया रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद एक्स को भूलने में हो रही परेशानी? अपनाएं ये तरीके

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel