Winter Shrug For Women: सर्दियों में फैशन से समझौता नहीं! देखें महिलाओं के लिए सबसे ट्रेंडिंग विंटर श्रग आइडियाज

winter shurg for women
Winter Shrug For Women: चाहे आप कॉलेज जाने वाली हों, ऑफिस में काम करती हों या फिर किसी पार्टी में तैयार होना चाहती हों, हर मौके के लिए एक परफेक्ट श्रग मौजूद है. सॉफ्ट निटेड श्रग से लेकर मॉडर्न केप स्टाइल, फॉक्स फर से लेकर लॉन्ग वॉटरफॉल श्रग तक, आजकल मार्केट में इतने खूबसूरत विकल्प मिलते हैं कि हर लुक के लिए कुछ न कुछ आसानी से मिल जाता है.
Winter Shrug For Women: सर्दियों का मौसम आते ही महिलाओं की वार्डरोब में सबसे ज़रूरी चीज़ों में से एक होता है, स्टाइलिश और गर्म रखने वाला श्रग. श्रग न केवल ठंड से बचाता है बल्कि आपके आउटफिट को एक नया और ट्रेंडी लुक भी देता है. चाहे आप कॉलेज जाने वाली हों, ऑफिस में काम करती हों या फिर किसी पार्टी में तैयार होना चाहती हों, हर मौके के लिए एक परफेक्ट श्रग मौजूद है. सॉफ्ट निटेड श्रग से लेकर मॉडर्न केप स्टाइल, फॉक्स फर से लेकर लॉन्ग वॉटरफॉल श्रग तक, आजकल मार्केट में इतने खूबसूरत विकल्प मिलते हैं कि हर लुक के लिए कुछ न कुछ आसानी से मिल जाता है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे बेहतरीन विंटर श्रग आइडियाज लेकर आए हैं, जो न केवल आपके स्टाइल को अपग्रेड करेंगे बल्कि इस ठंड के मौसम में आपको आराम और गर्माहट भी देंगे.
चंकी निट श्रग
यह श्रग मोटी ऊन से बना होने के कारण बेहद गर्म और आरामदायक होता है. जींस, टर्टलनेक और बूट्स के साथ शानदार लगता है. यह क्रीम, बेज, ग्रे जैसे सॉफ्ट रंगों में बेहद क्लासिक दिखता है.

लॉन्ग वॉटरफॉल श्रग
लॉन्ग वॉटरफॉल श्रग आगे से खुला हुआ और नीचे की तरफ ढलता हुआ डिजाइन का होता है. ये वेस्टर्न ड्रेस, टॉप या ऑफिस वियर के साथ बहुत एलिगेंट लगता है. यह श्रग फ्लीस या सॉफ्ट ऊनी कपड़े में बेस्ट लगता है.

फॉक्स फर श्रग
फॉक्स फर श्रग पार्टी या फंक्शन के लिए परफेक्ट होता है. साड़ी, गाउन या पार्टी ड्रेसेज़ पर रॉयल लुक देता है. इसमें ब्लैक, व्हाइट और पेस्टल रंग सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं.

हुड वाला निटेड श्रग
हुड वाला निटेड श्रग स्टाइलिश और साथ ही सिर को कवर करके गर्म भी रखता है. कैज़ुअल जींस-टॉप, टी-शर्ट या एथलीजर लुक के साथ बढ़िया लगता है.

क्रोशिया वाला श्रग
ये हाथ से बुना हुआ या क्रोशिया डिजाइन हल्के सर्दियों वाले दिनों में बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी लगता है. ये मस्टर्ड, वाइन, नेवी जैसे रंगों में बहुत सुंदर लगता है.

पोंचो स्टाइल श्रग
पोंचो स्टाइल श्रग पहनने में आसान और गर्माहट से भरपूर होता है. ये लॉन्ग बूट्स और स्किनी जींस के साथ सबसे ट्रेंडी लुक देता है. ये श्रग एथनिक और वेस्टर्न दोनों में मैच करता है.

यह भी पढ़ें: Winter Morning Routine: सर्दियों की सुबह ऐसे करें शुरू, हेल्दी और एनर्जेटिक मॉर्निंग रूटीन के साथ
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




