19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby Name Starting with Letter P: अपने बच्चे के लिए आपको जरूर पसंद आएंगे P अक्षर वाले मॉडर्न नाम, यहां देखिए लिस्ट

Baby Name Starting with Letter P: घर के नन्हे मेहमान के लिए आपको भी अच्छे नामों की तलाश होगी. इसी समस्या समाधान के लिए हम यहां आपके लिए P अक्षर से शुरू होने वाले नामों की लिस्ट लाए हैं. ये नाम आपको जरूर पसंद आएंगे.

Baby Name Starting with Letter P: अपने घर के नन्हे मेहमान के नाम को लेकर हर माता-पिता परेशान होते हैं. नाम का चयन करने के लिए घर के सभी सदस्य लगे रहते हैं. इसकी एकमात्र वजह है कि उन्हें सबसे यूनिक नाम चाहिए. जो नाम सुनने में तो खूबसूरत हो साथ ही वह मीनिंगफुल भी हो. यहां हम आपके लिए P अक्षर से शुरू होने वाले कुछ मॉडर्न नामों की सूची लेकर आए हैं. अपने लाडले-लाडली के लिए यहां दिए गए नाम आपको जरूर पसंद आएंगे.

P से लड़कों के नाम

  • पीयूष – अमृत
  • पुनीत – पवित्र
  • प्रणय –  स्नेह
  • प्रशांत – शांत
  • पुष्कर – नीला कमल
  • प्रदीप – प्रकाश
  • पुनीत – शुद्ध
  • पलाश – एक फूलदार वृक्ष
  • पवनज – हनुमान
  • प्रजित – विजेता
  • पार्थ – राजा
  • पवन – समीर; हवा
  • प्रणव – पवित्र अक्षर
  • प्रीतम – प्रियतम
  • प्राणेश – जीवन के स्वामी
  • पंकज – कमल
  • पार्थिव – सांसारिक
  • पद्मनाभ – भगवान विष्णु
  • पृथ्वी – दुनिया
  • पाषाण –  चट्टान
  • प्रांशु – लंबा
  • पहल – आरंभ
  • पवनज – पवन पुत्र
  • पवनेश – वायु के देवता
  • प्रमोद – खुशी
  • पंकज – कमल
  • पुनीत –  स्वच्छ
  • पारिजात – एक दिव्य पुष्प
  • प्रभात – सुबह का उजाला

P से लड़कियों के नाम

  • प्रिशा – ईश्वर का उपहार
  • पवित्र –  पवित्र
  • प्रगति – विकास
  • पूनम – पूर्णिमा
  • पंकजा – कमल
  • पल्लवी – कली
  • पावनी – पवित्र
  • पल्लवी – कली
  • पूजा – आराधना
  • पार्वती – शक्ति की देवी
  • प्रीति – स्नेह
  • पुष्पिता – पुष्पित
  • पद्म – कमल
  • परिणीता – एक भक्त
  • प्रणाली – विधि
  • प्रार्थना –  इच्छा
  • पूजा – आराधना
  • पद्मजा – कमल से उत्पन्न
  • पूनम – पूर्णिमा
  • पवित्र – शुद्ध
  • पूनम – पूर्णिमा
  • पुष्पिता – पुष्पित
  • पारुल – सुंदर
  • प्रतिमा – मूर्ति
  • प्राची – पूर्व
  • प्रज्ञा – बुद्धिमत्ता
  • पूर्णिमा – पूर्णचंद्र
  • पलक – आंख
  • पुष्टि – पोषण
  • पुष्टि – ताकत
  • पारुल – एक खूबसूरत महिला
  • पल्लव – नए पत्ते

इसे भी पढ़ें: Baby Boy Name Starting with Letter U: अपने लाडले के नाम को लेकर हैं परेशान, तो यहां है U अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक नामों की लिस्ट

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel