16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby Boy Name Starting with Letter U: अपने लाडले के नाम को लेकर हैं परेशान, तो यहां है U अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक नामों की लिस्ट

Baby Boy Name Starting with Letter U: अपने बच्चे को U अक्षर से शुरू होने वाले नाम देना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे नामों में से आप चयन कर सकते हैं.

Baby Boy Name Starting with Letter U: बच्चे को प्यारा नाम देने की ख्वाहिश हर माता-पिता की होती है. आज के जमाने में सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि उसके अर्थ को लेकर भी माता-पिता सजग रहते हैं. हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग हो. बच्चे का नाम रखना भी परवरिश का अहम हिस्सा होता है और इसमें हम आपकी मदद करते हैं. अगर आप अपने बच्चे को U अक्षर से शुरू होने वाले नाम देना चाहते हैं तो यहां हम इसकी लिस्ट देते हैं. इससे आपको बहुत आसानी होगी.

U अक्षर से लड़कों के नाम

  • उदार्चीस – भगवान शिव
  • उदय तेज – उगता हुआ सूरज
  • उदय कुमार – भोर
  • उच्चल – अनुभूति
  • उचादेव – भगवान विष्णु
  • उचित – सही बात
  • उदंत – सही संदेश
  • उदयाचल – पूर्वी क्षितिज
  • उदयन – उभरता हुआ
  • उदयभान – उभरता हुआ सूरज
  • उदयराज – उभरता हुआ राजा
  • उदार्श – पूरा हो जाना
  • उदय – ऊपर उठना
  • उद्बल – शक्तिमान
  • उद्भव – मूल
  • उभय – दोनों
  • उद्धार – मुक्ति
  • उद्धव – भगवान कृष्ण का मित्र
  • उद्दीप – प्रकाश देना
  • उद्दीरण – भगवान विष्णु
  • उद्दीश – भगवान शिव
  • उद्दीयन – उड़ने की गति
  • उद्दुनाथ – सितारों के भगवान
  • उद्यम – प्रारंभ
  • उदीप – प्रकाश देना
  • उलूपी – सुंदर चेहरा
  • उदेसंग – आदम का बेटा
  • उलुपी – अर्जुन की पत्नी
  • उदेश – बाढ़
  • उदेय – प्रसिद्धि
  • उद्गिता –  भगवान शिव
  • उमाबहुयें – देवी पार्वती
  • उधव – भगवान कृष्ण का मित्र
  • उमा देवी – देवी पार्वती
  • उदय – ऊपर उठना
  • उदय – भोर
  • उदयन – उभरता हुआ
  • उध्यम – प्रारंभ
  • उन्मा – हर्ष
  • उन्माद – सुंदर
  • उदित – उपजाया गया
  • उदित – जो ऊपर गया है
  • उद्रेक – एक विचार का खिलना
  • उदुपती – सितारों के भगवान
  • उदुराज – उभरता हुआ राजा
  • उद्वह – जारी रखना
  • उद्वंश – कुलीन वंश का
  • उपदा – उपहार
  • उद्यम – प्रारंभ
  • उपधृति – एक किरण
  • उद्यमी – मेहनती

इसे भी पढ़ें: Baby Name Starting with O Letter: अपने बच्चे को दें O अक्षर से शुरू होने वाले प्यारे नाम, यहां देखिए लिस्ट

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel