ePaper

Baby Name Starting with O Letter: अपने बच्चे को दें O अक्षर से शुरू होने वाले प्यारे नाम, यहां देखिए लिस्ट

3 Dec, 2025 2:39 pm
विज्ञापन
Baby name starting with O letter in Hindi

(Image - Gemini)

Baby Name Starting with O Letter: हर माता-पिता अपने बच्चे को सबसे यूनिक और मीनिंगफुल नाम देना चाहते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे के लिए इस तरह के नाम की तलाश में हैं तो यहां दिए जाने वाले ओ अक्षर से शुरू होने वाले नामों पर विचार कर सकते हैं.

विज्ञापन

Baby Name Starting with O Letter: बच्चे का जन्म होते ही घर में उसके नामकरण को लेकर विचार-विमर्श शुरू हो जाता है. सुनने में तो यह बहुत ही साधारण सी बात लगती है लेकिन अपने बच्चे के लिए एक नाम फाइनल करना बहुत मुश्किल काम होता है. आपकी इस समस्या को आसान करने के लिए हम यहां कुछ नामों की लिस्ट दे रहे हैं, ताकि आप बच्चे के लिए खूबसूरत और यूनिक नाम का चयन कर सकेंगे.

O से लड़कियों के नाम

  • ओम – पवित्र ध्वनि
  • ओजस्वी – शक्तिशाली
  • ओजस्विनी – तेजस्वी
  • ओइशानी – देवी पार्वती का नाम
  • ओशी – देवी
  • ओजा – प्राण
  • ओमप्रिया – भगवान शिव को प्रिय
  • ओमवती – भगवान शिव का निवास
  • ओमी – ओम का छोटा रूप
  • ओशिका – चंचल
  • ओबिका – जलपुष्प
  • ओमजा – ओम का जप करने वाली
  • ओमश्री – भगवान शिव की कृपा
  • ओलिविया – जैतून का पेड़
  • ओरा – प्रकाश
  • ओरला – सुनहरा राजकुमारी
  • ओशना – महासागर
  • ओझा – शक्तिशाली
  • ओमिका – सर्वशक्तिमान
  • ओशान्वी – विशाल महासागर
  • ओजस्विनी – तेजस्वी, शक्तिशाली
  • ओमप्रिया – भगवान शिव को प्रिय
  • ओमहारा – भगवान शिव का निवास

O से लड़कों के नाम

  • ओमप्रकाश – भगवान शिव का नाम
  • ओमप्रीत – भगवान शिव
  • ओंसवरूप – देवत्व की अभिव्यक्ति
  • ओनैइन – दृष्टि
  • ओजस्वी – शक्ति, बल
  • ओमकार – ब्रह्मांड का मूल ध्वनि
  • ओशियन – महासागर
  • ओज़ोन – वायुमंडल की एक परत
  • ओरियन – एक तारामंडल का नाम
  • ओरिन – काले रंग का
  • ओयान – शांति
  • ओवेन – युवा योद्धा
  • ओस्कर – भगवान का भाला
  • ओलिवर – जैतून का पेड़
  • ऊगन – उत्साह, एक लहर
  • ओवी – सुरक्षा, आरक्षणट
  • ओकास – आवास, रोजगार
  • अन्यम – अंनतनाम
  • ओकाब – एक प्रकार की चील
  • ओजल – दर्शन

इसे भी पढ़ें: Baby Name Starting with C Letter: अपने बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं C अक्षर वाले नाम, तो यहां है प्यारे और यूनिक नामों की लिस्ट

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें