Numerology: अंक ज्योतिष को हिंदू धर्म में बहुत अहम माना जाता हैं. इसके अनुसार हम किसी भी व्यक्ति के स्वभाव बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं. साथ ही, इससे हम हर व्यक्ति से जुड़ी बातों को अच्छे से समझ सकते है. अंक शास्त्र के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति के जन्म तारीख से उनका मूलांक निकाला जा सकता हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में उस मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोग अपनी लाइफ में बहुत मेहनत करके खूब नाम कमाते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर
ये है तारीख और मूलांक
अंक शास्त्र के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति का जन्म महीने की 7, 16 या 25 में होता है या हुआ होगा वह लोग बहुत किस्मत वाले होते हैं. इस तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी केतु होता हैं. ये लोग अपने जीवन में निडर होकर हर काम को सफलतापूर्वक करते हैं.
खूब कमाते है नाम
मूलांक 7 के लोग समाज, बिजनेस और जीवन के हर क्षेत्र में अपना जलवा बिखेर देते हैं. ये लोग अपनी मेहनत से हर काम को ध्यानपूर्वक करते है, जिसके कारण इनका नाम हर जगह छाया रहता हैं. ये लोग शिक्षा के क्षेत्र में भी खूब तरक्की और नाम कमाते हैं.
लोगों का दिल जीत लेते हैं
इस मूलांक के लोग बहुत अच्छे और दयालु स्वभाव के होते हैं. ये लोग जब भी किसी से बात करते है तो उनका दिल तुरंत जीत लेते हैं. ये अपना फैसला खुद लेना पसंद करते है, जिसके कारण यह अपने जीवन में बहुत पैसा कमाते हैं.
गुस्से वाले होते हैं
ये लोग ऐसे तो जल्दी गुस्सा नहीं करते हैं, लेकिन जब भी इनको गुस्सा आता है तो यह गुस्से में लाल-पीला हो जाते हैं. अंक शास्त्र के मुताबिक, ये लोग गुस्से में सही निर्णय भी नहीं ले पाते है जिसके कारण इन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ता हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.