Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक संख्या का एक विशिष्ट महत्व और प्रभाव होता है. हर संख्या व्यक्ति के व्यक्तित्व, भविष्य और जीवन की दिशा को प्रभावित करता है. यह किसी भी व्यक्ति के स्वभाव, हावभाव, चरित्र और तकदीर का सटीक अनुमान लगाने में मदद करता है. इसके साथ ही हर संख्या व्यक्ति को अपने जीवन में संतुलन और सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करने में भी मदद करता है. हालांकि, इसके लिए सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक की गणना की जाती है. यह मूलांक 1 से लेकर 9 तक के अंकों के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है और हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी होता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के बच्चे की बात करने वाले हैं, जो कि बड़े होकर एक अच्छा फिल्मी कलाकार बन सकता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
यह भी पढ़ें- Numerology: बड़ा बिजनेसमैन बनते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, रिस्क लेने में होते हैं माहिर
जानें मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन बच्चों का जन्म किसी भी महीने के 7, 16 या 25 तारीख को हुआ रहता है, तो उनका मूलांक 7 निकलता है. इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी केतु होते हैं. केतु के प्रभाव की वजह से ही ये बच्चे चिंतनशील, रहस्यमय और आत्मनिरीक्षण में रुचि रखने वाले होते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मे बच्चों की खासियत के बारे में जानते हैं.
निर्णय लेने में होते हैं माहिर
मूलांक 7 में जन्मे बच्चे बहुत ही बुद्धिमान और विचारशील माने जाते हैं. साथ ही ये बच्चे बहुत ही मेहनती स्वभाव के होते हैं. जो भी काम इन लोगों को मिलता है उसे पूरी ईमानदारी से करते हैं. का पूरा करके ही दम लेते हैं. इसके अलावा, इन तारीखों में जन्मे बच्चे की निर्णय क्षमता बहुत ही अच्छी होती है, क्योंकि बहुत सोच समझ के ही निर्णय लेते हैं. यही वजह है कि ये लोग हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करते हैं.
पढ़ाई-लिखाई में खर्च करते हैं समय
इस मूलांक में जन्मे बच्चे सीखने में बहुत ही माहिर होते हैं. फिजूल में अपना समय नहीं खर्च करते हैं. ज्यादातर समय पढ़ाई-लिखाई में ही खर्च करते हैं. साथ ही ये बच्चे नई-नई चीजों को सीखने का भी प्रयास करते हैं. इसके अलावा, ये बच्चे धार्मिक भी होते हैं.
फिल्मी कलाकार बनने की संभावना
इन तीन तारीखों में जन्म लेने वाले बच्चों के करियर की बात करें, तो ये बच्चे फिल्म कलाकार, गीतकार, गायक, लेखक और कवि बनने की संभावना रहती है. इस क्षेत्र में काम करने से इन बच्चों को खूब प्यार और सम्मान मिलता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जज बनते हैं इस इन 3 तारीखों में जन्में बच्चे, फैसला लेने में होते हैं माहिर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.