Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में जन्म की तारीख से व्यक्ति के स्वभाव, चरित्र, व्यवहार और भविष्य का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है. इस शास्त्र की मानें तो हर संख्या की अपनी एक खास विशेषता होती है, जो कि व्यक्तित्व निर्धारण में सहयोग करती है. हालांकि, तकदीर की अनुमान लगाने के लिए सबसे पहले जन्मतिथि से मूलांक की गणना की जाती है, जो कि 1 से लेकर 9 तक की संख्या के बीच का कोई भी अंक हो सकता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी होता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि स्वभाव से बहुत शक्की मिजाज के होते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: इन 4 तारीखों में जन्में बच्चे बनते हैं अच्छे डॉक्टर, कंप्यूटर जैसे चलता है दिमाग
यह भी पढ़ें- Numerology: IAS-IPS अधिकारी बनते हैं इस 4 तारीखों में जन्में लोग, कूट-कूट कर भरी होती है लीडरशिप की क्वालिटी
जानें मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है, तो उन लोगों का मूलांक 7 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी केतु होता है. केतु के प्रभाव के कारण इस मूलांक में जन्मे व्यक्ति किसी भी बात का गहन विश्लेषण और आत्म निरीक्षण करने में आगे रहते हैं. इस मूलांक के लोग आंतरिक विकास और नए-नए विचारों को सीखने पर जोर देता है. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्में लोगों की विशेषताओं के बारे में जानते हैं.
रहस्यमयी होते हैं इस मूलांक के लोग
ग्रह स्वामी केतु होने के कारण ये लोग बहुत ही रहस्यमयी होते हैं. ये लोग बहुत ही ज्यादा शांत और गंभीर स्वभाव के होते हैं. यही वजह है कि इन लोगों के मन की बात जानना आसान नहीं होता है. लेकिन ये लोग दूसरों की बात जानने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक रहते हैं.
हर बात पर करते हैं संदेह
इस मूलांक में जन्में लोग शक्की मिजाज के रहते हैं. ये लोग हर किसी के काम पर शक करते हैं. इनकी यह आदत जन्मजात होती है. इसके अलावा, ये लोग बहुत ही दूरदर्शी होते हैं. इनकी बुद्धि बहुत ही तीक्ष्ण होती है, जिसकी वजह से इन लोगों की कल्पना शक्ति दूसरों से ज्यादा सशक्त होती है.
जज बनने की होती है संभावना
मूलांक 7 में जन्में लोगों की निर्णय क्षमता बहुत ही बेहतर होती है. ये लोग सरकारी नौकरियों में ऊंचे-ऊंचे पदों को हासिल करते हैं. इसके अलावा, तेज बुद्धि होने के कारण इन लोगों के जज बनने की संभावना बहुत ही ज्यादा होती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: पैसे कमान में माहिर होते हैं इस मूलांक के लोग, रहते हैं अकूत संपत्ति के मालिक
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.