Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र व्यक्ति के जीवन को समझने और सुधारने के लिए एक आदर्श मार्गदर्शन प्रदान करती है. इसके माध्यम से जीवन को एक नई दिशा प्रदान की जाती है. साथ ही इसका उपयोग जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लाता है, क्योंकि संख्याओं की अपनी एक खास विशेषता होती है. ऐसे में जन्म की तारीख से इंसान के स्वभाव, चरित्र और भविष्य का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले जन्मतिथि की मदद से मूलांक निकाला जाता है, जो कि 1 से लेकर 9 तक की संख्या में से कोई भी हो सकता है और हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी होता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि दिमाग से बहुत तेज होते हैं. ये लोग अपने जीवन में एक मुकाम बनाते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: IAS-IPS अधिकारी बनते हैं इस 4 तारीखों में जन्में लोग, कूट-कूट कर भरी होती है लीडरशिप की क्वालिटी
यह भी पढ़ें- Numerology: पैसे कमान में माहिर होते हैं इस मूलांक के लोग, रहते हैं अकूत संपत्ति के मालिक
जानें मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की जन्म की तारीख 2, 11, 20 या 29 हो, तो उनका मूलांक 2 निकलता है. इस मूलांक के लोगों के लोगों का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है. वहीं चंद्रमा को कोमल भावनाओं से युक्त 16 कलाओं में माहिर माना जाता है. यही वजह है कि ये लोग हर काम में माहिर होते हैं. आइए इस मूलांक में जन्में लोगों की विशेषताओं के बारे में जानते हैं.
हर कला में होते हैं माहिर
इन 4 तारीखों में जन्मे लोग एक्टिंग और कला के क्षेत्र में बहुत माहिर होते हैं, क्योंकि इन पर चंद्रमा का प्रभाव होता है. इनकी रचनात्मकता क्षमता अन्य लोगों से बहुत अलग होती है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस मूलांक में जन्में लोग चित्र, नृत्य, संगीत और अभिनय की कला में बहुत आगे होते हैं.
मुश्किल परिस्थितियों से निपटने में सक्षम
इस मूलांक में जन्मे लोगों के पास एक अद्भुत कला होती है. भविष्य में होने वाले बदलावों को ये लोग पहले से ही भांप लेते हैं. यही वजह है कि ये लोग मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों से आसानी से निपटने में सक्षम होते हैं.
पैसों से ज्यादा रिश्ते को अहमियत
मूलांक 2 में जन्में लोग रिश्ते को लेकर बहुत वफादार होते हैं. इन्हें रिश्ते में धोखा देना पसंद नहीं होता है. ये लोग रिश्ते को बहुत ज्यादा अहमियत देते हैं. ये रिश्ते के सामने पैसों की महत्व नहीं देते हैं.
मेडिकल क्षेत्र में बचपन से रुझान
इस मूलांक का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है. चंद्रमा को औषधि और रसायन का कारक भी माना जाता है. यही वजह है कि इन लोगों का रुझान बचपन से ही मेडिकल के क्षेत्र की तरफ बना रहता है. अंक ज्योतिष के मुताबिक इस मूलांक के जन्में लोग होम्योपैथी, एलोपैथी और आयुर्वेद के अच्छे डॉक्टर बनते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बचपन गरीबी में लेकिन जवानी में नोटों से खेलते हैं इन 4 तारीख में जन्में लोग
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.