Numerology: अंक ज्योतिष में संख्याओं के माध्यम से व्यक्ति के जीवन, भविष्य और व्यक्तित्व का विश्लेषण किया जाता है. इस शास्त्र की मानें तो हर संख्या की अपनी एक खास विशेषता होती है, जिसका व्यक्ति के जीवन में खास असर पड़ता है. यह व्यक्ति के स्वभाव, जीवन के विभिन्न पहलुओं और भविष्य का सटीक अनुमान लगाने में मदद करता है. इसके लिए जन्म की तारीख का सहारा लिया जाता है. हालांकि, सबसे पहले जन्मतिथि की मदद से मूलांक निकाला जाता है, जो कि 1 से लेकर 9 तक की संख्या के बीच किसी भी अंक का हो सकता है. साथ ही हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी भी होता है. इसका भी प्रभाव व्यक्तित्व पर पड़ता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जिनमें प्रशासनिक अधिकारी बनने की अधिक संभावना रहती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: पैसे कमान में माहिर होते हैं इस मूलांक के लोग, रहते हैं अकूत संपत्ति के मालिक
यह भी पढ़ें- Numerology: बचपन गरीबी में लेकिन जवानी में नोटों से खेलते हैं इन 4 तारीख में जन्में लोग
प्रशासनिक अधिकारी बनते हैं इस मूलांक के लोग
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ रहता है, तो उनका मूलांक 1 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी सूर्य होता है. यह शक्ति, ऊर्जा, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आइए इस मूलांक के लोगों की विशेषताओं के बारे में जानते हैं.
तेज बुद्धि के होते हैं इस मूलांक के लोग
मूलांक 1 में जन्में लोग दिमाग से बहुत तेज होते हैं. इन लोगों की निर्णय क्षमता बहुत ही साहसिक होती है. यही वजह है कि ये लोग प्रशासनिक अधिकारी जैसे आईएएस और आईपीएस के लिए बहुत ही उपयुक्त माने जाते हैं.
मानसिक तौर पर मजबूत
जिन लोगों का जन्म इस मूलांक में हुआ रहता है, वे मानसिक रूप से बहुत सशक्त होते हैं. यह किसी काम को पूरी लगन के साथ करते हैं. यह बिना किसी की बंधन में काम करना पसंद करते हैं. इसके अलावा, ये लोग बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियों को कुशलता के साथ पूरा करते हैं.
राजनेता बनने की संभावना
इस मूलांक में जन्में लोगों में नेतृत्व क्षमता कूट-कूट कर भरी रहती है. यही वजह है कि ये लोग टीम का मार्गदर्शन करते हैं. साथ ही उनसे काम निकलवाने में भी सक्षम रहते हैं. इसके अलावा, ये लोग भविष्य में राजनेता भी बन सकते हैं.
निडर होते हैं ये लोग
जिन लोगों का मूलांक 1 होता है, वे शिक्षा के मामले में बहुत आगे रहते हैं. यह उच्च शिक्षा हासिल करते हैं. इसके अलावा, ये लोग बहुत ही निडर स्वभाव के होते हैं. यही वजह है कि ये लोग कठिन परिस्थितियों का आसानी से सामना करते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: हर बात पर मुंह-नाक सिकोड़ती हैं इन तीन तारीख में जन्मीं लड़कियां, मानी जाती हैं घमंडी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.