Vastu Shastra Secrets: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा होता है. कहा जाता है अगर किसी भी काम को करने से पहले इसमें बताये गए नियमों का पालन सही से किया जाए तो इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही सुखद और जीवन में समृद्धि लाने वाले होते हैं वहीं, इन नियमों को अगर नजरअंदाज किया जाए तो जीवन में कई तरह की परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. बता दें हमारा वास्तु शास्त्र सिर्फ दीवारों और कमरों और उसमें रखी हुई चीजों का साइंस नहीं है बल्कि यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी लाने का भी एक तरीका है. आपने अक्सर इस बात को नोटिस किया ही होगा कि कुछ लोग जीवन में ज्यादा मेहनत नहीं करते हैं लेकिन फिर भी उनके हाथों में पैसे टिकते हैं, जीवन में तरक्की होती है और घर में शांति भी बनी रहती है. इसके पीछे कई बार वास्तु में छुपे कुछ रहस्य भी होते हैं जिनके बारे में सिर्फ कुछ चुनिंदा या फिर अमीर लोगों को ही मालूम होता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं आसान और असरदार वास्तु के रहस्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में सिर्फ अमीर लोग ही जानते हैं.
घर की सही दिशा में छुपा होता है धन का रहस्य
वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर की उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा को हमेशा से ही धन और तरक्की की दिशा माना गया है. जानकार बताते हैं कि जो भी लोग अमीर होते हैं वे घर की इन दिशाओं को हमेशा ही साफ, व्यवस्थित, हल्का और खुला हुआ रखते हैं. वे लोग इस जगह पर गलती से भी भारी फर्नीचर, कचरा-कबाड़ या गंदगी को इकठ्ठा नहीं होने देते हैं. इसके अलावा इस जगह पर पानी से जुड़ी चीजें जैसे कि फाउंटेन और एक्वेरियम को रखना भी काफी शुभ होता है. यह छोटा सा उपाय पैसों के फ्लो को बढ़ाता है और साथ ही पॉजिटिव एनर्जी को भी अट्रैक्ट करता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: 24 घंटे में घर बन जाएगा पॉजिटिव एनर्जी का केंद्र, वास्तु के ये छोटे उपाय कर सकते हैं बड़े चमत्कार
तिजोरी और अलमारी की सही जगह
वास्तु के जानकार बताते हैं कि जो भी लोग अमीर होते हैं वे कभी भी गलती से भी पैसे रखने वाली तिजोरी या अलमारी को घर की गलत दिशा में नहीं रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको इन दोनों ही चीजों को दीवार के सहारे दक्षिण दिशा की तरफ रखना चाहिए. आपको इस बात ख्याल रखना चाहिए कि तिजोरी और अलमारी का मुख हमेशा उत्तर दिशा की तरफ ही खुले. यह छोटा सा उपाय पैसों में वृद्धि करता है और साथ बेकार के खर्चों को कम करता है. आप अगर चाहें तो इस तिजोरी में लाल कपड़े में बंधा हुआ एक सिक्का या फिर मां लक्ष्मी की छोटी सी तस्वीर भी रख सकते हैं.
मेन गेट का रखें खास ख्याल
घर का जो मुख्य दरवाजा होता है वह घर पर एनर्जी के आने का सबसे बड़ा रास्ता होता है. यह एक मुख्य कारण है कि जो भी अमीर लोग होते हैं वे घर के मुख्य द्वार को साफ-सुथरा और रोशनी से भरपूर रखते हैं. अगर दरवाजे टूटे हुए हों, कुंडी चरमरा रही हो या फिर जूते और चप्पलों का ढेर लगा हुआ हो तो तुरंत इन समस्याओं से छुटकारा पाएं. इसके अलावा घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने के लिए मुख्य द्वार पर एक तोरण लगाना भी काफी शुभ होता है.
बेडरूम और नींद का वास्तु रहस्य
वास्तु के जानकार बताते हैं कि जो भी लोग अमीर होते हैं वे अपनी नींद और मानसिक शांति का ख्याल रखना नहीं भूलते हैं. जानकार बताते हैं कि रात को जिस समय आप सो रहे हों तो आपका सिर हमेशा ही दक्षिण या फिर पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप अपने कमरे में ज्यादा सामान, खराब इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या फिर टूटी फूटी चीजों को न रखें. जब आप इस बात का ख्याल रखते हैं तो आपको जीवन में तनाव कम होता है और साथ ही आप फैसले भी बेहतर तरीके से ले पाते हैं.
किचन और खर्च पर कंट्रोल
वास्तु के जानकार बताते हैं कि आपके किचन का संबंध सीधे तौर पर आपके खर्चों पर और सेहत पर पड़ता है. अमीर लोग हमेशा किचन को आग्नेय दिशा में रखते हैं और साथ ही गैस और चूल्हे को भी सही दिशा में रखते हैं. जो भी अमीर लोग होते हैं वे कभी भी किचन में बेकार की चीजों को जमा नहीं होने देते हैं. यह छोटा सा उपाय बेकार के खर्चों पर रोक लगाता है.
छोटी-छोटी बातों का बड़ा असर
वास्तु के जानकार बताते हैं कि जो भी लोग अमीर होते है वे लोग हमेशा झाड़ू का इस्तेमाल करने के बाद उसे छुपाकर रखते हैं. इसके अलावा वे लोग नमक को भी ढककर रखते हैं. ये उपाय लगते भले ही छोटे हैं लेकिन यही आपके घर की एनर्जी को बैलेंस भी करके रखते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात के समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? ज्यादातर लोग अनजाने में बुला रहे हैं परेशानियां
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

