Masala Bread Recipe: अगर आप शाम की चाय के साथ कुछ नया और चटपटा ट्राई करना चाहते हैं, तो ये मसाला ब्रेड रेसिपी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें मिलेगी सब्जियों का तड़का, मक्खन की खुशबू और मसालों का परफेक्ट स्वाद जो आपके मूड को तुरंत फ्रेश कर देगा. बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट ये ब्रेड बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी फेवरेट बन जाएगी. खास बात ये है कि इसे बनाना बेहद आसान है और इसमें ज्यादा टाइम भी नहीं लगता. तो आज ही ट्राई करें ये मसालेदार ब्रेड और चाय टाइम को बनाएं और भी स्पेशल.
मसाला ब्रेड बनाने की लिए किन किन सामग्रियों की जरुरत होती है?
ब्रेड – 5 स्लाइस
मक्खन – 2 टीस्पून
लहसुन – 2 कलियां, बारीक कटी हुई
मिर्च – 1, चीरा हुआ
हरी प्याज – 2 टेबलस्पून, बारीक कटी हुई
प्याज – ½, बारीक कटी हुई
गाजर – ½, बारीक कटी हुई
पत्ता गोभी – 2 टेबलस्पून, बारीक कटी हुई
शिमला मिर्च – 2 टेबलस्पून, बारीक कटी हुई
टमाटर – 2, बारीक कटी हुई
पाव भाजी मसाला – 1 टीस्पून
नमक – ½ टीस्पून
टमाटर सॉस – 2 टेबलस्पून
मसाला ब्रेड बनाने की विधि क्या है?
1. सबसे पहले एक बड़े कड़ाही में मक्खन गरम करें. जब मक्खन अच्छे से गरम हो जाए तो इसमें लहसुन, मिर्च, हरी प्याज और प्याज डालकर अच्छे से भून लें.
2. अब इसमें सारी सब्जियां और टमाटर डाल दें. फिर नमक डालकर सब्जियों को अच्छी तरह भूनें जब तक वे थोड़ी नरम न हो जाएं.
3. इसके बाद इसमें पाव भाजी मसाला और थोड़ी और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं. अब फिर टमाटर सॉस डालकर सब्जियों के साथ अच्छी तरह मिला लें.
4. लास्ट में ब्रेड के टुकड़े डालें और धीरे-धीरे मिलाएं ताकि ब्रेड मसाले में अच्छी तरह से घुल जाए. ऊपर से हरा धनिया डालें और गरमा गरम चाय के साथ सर्व करें.
ये भी पढ़ें: Namak Mirch Paratha Recipe: झटपट बनाएं नमक मिर्च के चटपटे पराठे, स्वाद ऐसा की बार बार खाने का मन करे
ये भी पढ़ें: Aloo Cheese Toast Recipe: बची हुई आलू की सब्जी से बनाएं स्ट्रीट-स्टाइल चीजी टोस्ट, जो देगा स्वाद और क्रंच का कमाल कॉम्बो
ये भी पढ़ें: Masala Pasta Recipe: मिनटों में तैयार करें देसी तड़के वाला चटपटा पास्ता, इतना टेस्टी कि बार-बार खाने का मन करे
ये भी पढ़ें: Cheese Biscuit Recipe: चाय के साथ बनाएं ये चीजी बिस्किट, हर बाइट में मिलेगा क्रिस्पी और स्वाद का जबरदस्त तड़का

