29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manicure & Pedicure Tips At Home: सिर्फ 15 मिनट में घर पर करें बेहतरीन मनीक्योर और पैडीक्योर, जानें कैसे

Manicure & Pedicure Tips At Home : घर पर पाएं सैलून जैसा मनीक्योर और पैडीक्योर. जानिए आसान स्टेप्स और जरूरी टिप्स जो बनाएं आपके हाथ-पैर सुंदर और चमकदार.

Manicure & Pedicure Tips At Home: आजकल लोग समय की कमी और सैलून के खर्चों से बचने के लिए घर पर ही मनीक्योर और पैडीक्योर करने के तरीके ढूंढ रहे हैं.तो आज हम आपके लिये लाये है कुछ ऐसे आसान टिप्स जिसे अपनाकर आप महज 15 मिनट में ही घर पर बेहतरीन मनीक्योर और पैडीक्योर कर सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के.

घर पर मनीक्योर और पैडीक्योर करने के लिए आसान टिप्स

  • नाखूनों को साफ और तैयार करें: सबसे पहले अपने नाखूनों को अच्छे से धोकर, पुराने नेलपेंट को हटा लें. इसके बाद नाखूनों को अपनी पसंद के आकार में फाइल करें.
  • गुनगुने पानी में हाथ और पैर डुबोएं: एक बर्तन में गुनगुना पानी लें और उसमें थोड़ा सा शैंपू या नमक डालें. अब अपने हाथों और पैरों को 5 से 7 मिनट तक डुबोएं ताकि नाखून मुलायम हो जाएं.
  • क्यूटिकल्स की देखभाल: नाखूनों के आस-पास के क्यूटिकल्स को नरम करने के लिए क्यूटिकल ऑयल लगाएं और हल्के से पुश करें.
  • मॉइश्चराइजेशन: हाथों और पैरों को अच्छे से मॉइश्चराइज करें ताकि त्वचा नर्म और हाइड्रेटेड रहे.
  • नेल पेंट लगाएं: अब अपनी पसंद के रंग का नेल पेंट लगाएं. बेस कोट से शुरुआत करें फिर 2 कोट्स और अंत में टॉप कोट लगाकर नाखूनों को मजबूत और सुंदर बनाएं.

क्यों है यह तरीका फायदेमंद

  • समय की बचत: केवल 15 मिनट में आप सैलून जैसा लुक पा सकते हैं.
  • कम खर्च: घर पर मनीक्योर और पैडीक्योर करने से सैलून के खर्चों से बच सकते हैं.
  • स्वास्थ्य: अपने हाथों और पैरों की देखभाल करने के लिए आप बिना किसी रसायन के प्राकृतिक तरीके अपना सकते हैं.

Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel